देश - विदेशबड़ी खबरेबिहार

भारत – नेपाल सिमा अवस्थित लदनिया थाना क्षेत्र के कटहा गांव बना तस्करी का जौन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी / भारत – नेपाल अवस्थित लदनिया थाना क्षेत्र के कटहा गांव बना तस्करी जौन । इस गांव में कपड़ा किराना, खाद्यान्न अन्य सामान की तस्करी इस गांव से हो रही है।

बतादे की इस गांव के कुुुछ लोगों द्वारा बताया गया कि इस गांव में पिकअप एवं छोटे बाहन से लाया जाता हैं।  इस गांव में चीनी , कपड़ा अन्य समान लाकर रखा जाता है और वहां से साइकिल एवं मोटरसाइकिल से समान नेपाल भेजा जा रहा है ।

जिससे सरकार को प्रतिदिन लगभग लाखों रुपया की राजस्व की क्षति हो रही है ।

office page0001 भारत - नेपाल सिमा अवस्थित लदनिया थाना क्षेत्र के कटहा गांव बना तस्करी का जौनइधर बता दे की सरकार द्वारा जो सामान का बंद रखा गया है वे सामान भी बड़े पैमाने पर नेपाल भेजा जा रहा है। जिससे स्थानीय प्रशासन एवं सीमा सुरक्षा बल सहित तस्कर माले माल हो रहे हैं ।

जिससे स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है ,खास बात यह है कि यह गांव पूर्व से ही तस्करी के नाम से जाना जाता है।

अब तो बड़े पैमाने पर वहां के नौजवान इसमें सम्मिलित होकर तस्करी करते हैं और समान नेपाल पहुुँुँच रहे हैं ।

बिहार राज्य सरकार द्वारा शराबबंदी लागू किए हैं लेकिन फिलहाल कटहा गांव से शराब की खेप भी बिहार में पहुंचा जा रहा है जो रास्ते कटहा होते हुए लक्ष्मीनिया ,भगवतीपुर होते हुए अन्य रास्ते से भेजा जा रहा है।

सीमा सुरक्षा बल एसएसबी मुख्य दर्शक बनकर काम चलवा रहे हैं और अपने रोटी सेक रहे हैं।

कई गरीब किसान ने बताया कि यदि हम लोग दिन में धान या कुछ सामान यदि नेपाल लेकर जाते हैं । तो  पकड़ लिया जाता है और मोटे तस्कर को कुछ नहीं कहते हैं ।

जबकि रात दिन में लगभग कई ट्रक का सामान कटहा गांव के रास्ते नेपाल पहुंचाया जाता है।यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस संबंध में जब उच्च पदाधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया की उचित कार्रवाई की जाएगी और कोई भी तस्कर नहीं बच पाएंगे।