बिहार

16 अक्टूबर को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा मार्गदर्शन व पुस्तक वितरण

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

नालंदा /बिहारशरीफ छोटी पहाड़ी स्थित कुशवाहा धर्मशाला के निकट 16 अक्टूबर को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में मार्गदर्शन एवं पुस्तक वितरण होगी। इसकी सफलता के लिए बैठक की गई। इस मौके पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक के छात्र छात्राओं को 16 अक्टूबर को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में मार्गदर्शन एवं पुस्तक वितरण में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में देश के जानकार प्रोफ़ेसर द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा।

banner jjj page 0001 16 अक्टूबर को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा मार्गदर्शन व पुस्तक वितरणइस मौके पर छात्र एवं छात्राओं के माता-पिता को उपस्थिति अनिवार्य है कार्यक्रम स्थल पर सुबह 7:00 बजे रजिस्ट्रेशन का कार्यक्रम चलेगा जो 9:00 बजे तक चलेगा। यह कार्यक्रम फूले अंबेडकर शिक्षा संस्थान व एजुकेशन फॉर चेंज के द्वारा 10वीं 11वीं 12वीं के छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन व पुस्तक वितरण किया जाएगा । साथ में मुफ्त भोजन एवं नाश्ता दिया जाएगा। छात्र एवं छात्राएं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक द्वारा एवं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

office page0001 16 अक्टूबर को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा मार्गदर्शन व पुस्तक वितरणजेईई एनईईटी यूपीएससी बीपीएससी ज्यूडेसियरी पत्रकारिता बैंकिंग रेलवे व अन्य के तैयारी हेतु मार्गदर्शन। महापुरुषों की किताब मुफ्त दी जाएगी। एनसीईआरटी के पुस्तक पर 50% एवं अन्य पुस्तकों पर 80% की छूट पर पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। छात्र छात्राओं को अंक प्रमाण पत्र आई कार्ड जाति प्रमाण तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लाना अनिवार्य है। इस मौके पर डॉ कामेश्वर पासवान, महेंद्र प्रसाद, बलराम दास, सुरेश दास, नंदलाल दास, रवि रंजन कुमार, अनिल क्रांति, हरिहर दास, ओम प्रकाश ,नरेश प्रसाद चौहान, रविशंकर दास आदि लोग उपस्थित थे।