बिहार

देश को एकजुट होने की आवश्यकता है : रंजीता रंजन,कांग्रेस

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

संतोष कुमार की रिपोर्ट

सुपौल/बिहार जिला के कांग्रेस पूर्व सांसद और राज्यसभा सदस्य रंजीता रंजन कल शाम त्रिवेणीगंज पहुंची। वह एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जरैला गांव जा रही थी। इस दौरान बस स्टैंड के पास कार्यकर्ताओं ने रंजीता रंजन का स्वागत किया।

banner jjj page 0001 देश को एकजुट होने की आवश्यकता है : रंजीता रंजन,कांग्रेसराज्यसभा सांसद ने कहा कि पिछले महीने के 7 तारीख से देश के कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की गई थी। हमारा भी सौभाग्य रहा कि हम सब लोग 6 तारीख से वहां पहुंचकर यात्रा में शामिल हुए थे। यात्रा को आज एक माह बीत गया है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा केवल कांग्रेस के लिए नहीं है, बल्कि पूरे देश के लिए चल रही है। मेरा कदम, एक तेरा कदम मिल जाए तो जुट जाए वतन। कहा कि आज इस देश को बहुत जरूरत है देश को जोड़ने की। अभी पिछले दिनों सोनिया गांधी ने भी पदयात्रा में समर्थन दिया था और लगभग एक घंटे चली हुई थी।

office page0001 देश को एकजुट होने की आवश्यकता है : रंजीता रंजन,कांग्रेसयह एक ऐतिहासिक मूवमेंट है। लोग पूरे भाव विभोर होकर राहुल गांधी से मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक दिन में लगभग 25 किलोमीटर पैदल चलना और लगभग पांच महीने तक यह यात्रा चलने वाली है।