बिहार

नदियों के प्रति जिले के लोगों में गहरी आस्था : D M ।। 2. तिथि 01/01/2023 के आधार पर मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन से संबंधित राजनैतिक दलों के साथ बैठक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गंगा विकास समिति की बैठक का आयोजित हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नदियों के प्रति जिले के लोगों में गहरी आस्था है। जिले में कई स्थानों पर कार्तिक पूर्णिमा के मेले का आयोजन हो रहा है, जो आमजनों का नदियों से जुड़ाव को प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने कहा कि नदियों को साफ स्वच्छ रखने का संकल्प हमें प्रदूषण मुक्त समाज के निर्माण की अवधारणा को सफलीभूत करने में पर्याप्त सहायता प्रदान करता है। अतः हम सभी को नदियों को प्रदूषणमुक्त रखने का संकल्प लेना चाहिए।

उन्होंने धौंस नदी के प्रदूषण की खबरों पर संज्ञान लेते हुए निर्देश दिया कि जल्द से जल्द इस संबंध में जांच प्रतिवेदन उपस्थापित किया जाए। उन्होंने जिले की नदियों में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला खनिज विकास पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि अवैध खनन के आरोप में कुल 3 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिनमें से 1 व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की गई है।

जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी नगर निकायों में कूड़े के समुचित प्रबंधन पर भी बल दिया गया और निर्देश दिया गया कि सूखे और गीले कचड़ों के समुचित निस्तारण के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाएं।

उक्त बैठक में प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा, आरती कुमारी, जिला खनिज विकास पदाधिकारी प्रिया दीपिका, सिटी मैनेजर, नगर निगम, मधुबनी, राजमणि गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

2. तिथि 01/01/2023 के आधार पर मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन से संबंधित राजनैतिक दलों के साथ बैठक

IMG 20221108 WA0099 नदियों के प्रति जिले के लोगों में गहरी आस्था : D M ।। 2. तिथि 01/01/2023 के आधार पर मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन से संबंधित राजनैतिक दलों के साथ बैठकमधुबनी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में अहर्ता तिथि 01/01/2023 के आधार पर मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन से संबंधित राजनैतिक दलों के साथ बैठक का आयोजन किया गया ।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान चलाकर नए मतदाताओं को जोड़ा जा रहा है जिसमें सभी राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने बूथ लेवल एजेंटों के मनोनयन की आवश्यकता पर भी बल दिया।

उन्होंने कहा कि जिले में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से कम है। यह लैंगिक असमानता को प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सभी योग्य मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में होना चाहिए, चाहे वो महिला हो अथवा पुरुष। उन्होंने इसके लिए एनवीएसपी और वोटर हेल्प लाइन की मदद से नए मतदाताओं के नाम ऑनलाइन जोड़ने का आहवान किया है।

उक्त बैठक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रशांत शेखर सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।