क्राइमबिहार

एनएच- 227 पर दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर 3 युवकों की मौत 1 घायल

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /लदनियां थाना क्षेत्र के पिपराही स्थित एसएसबी कैंप के समीप एनएच- 227 पर कल रात  नौ बजे के करीब दो बाइक के टक्कर में बाइक सवार तीन युवक की मौत हो गई। बाइक सवार एक व्यक्ति जख्मी हो गया। मृतकों में लदनियां थाना क्षेत्र स्थित खाजेडीह निवासी मोहम्मद सज्जाद और खुटौना थाना क्षेत्र स्थित मालिन बेलहा निवासी मनीष साफी व अमर यादव शामिल हैं। घटना में मालिन बेलहा के निवासी सीतेश यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए है।

banner jjj page 0001 एनएच- 227 पर दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर 3 युवकों की मौत 1 घायल

मृतक में 2 लोग नाबालिग लड़के थे जिनकी उम्र 17 वर्ष के करीब थी। तीसरे मृतक की आयु 21 वर्ष की है । घटना की सूचना पर लदनियां थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया। जख्मी एक युवक को इलाज के लिए लदनियां सीएचसी से डीएमसीएच, दरभंगा रेफर किया गया। बाइक सवार मृतकों में शामिल एक मृतक लदनियां थाना क्षेत्र के खाजेडीह निवासी टेलर मास्टर मोहम्मद इशाक का 21 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सज्जाद भी है।

office page0001 एनएच- 227 पर दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर 3 युवकों की मौत 1 घायलसज्जाद कल रात खुटौना थाना क्षेत्र स्थित ललमनियां में मैथिली कामेडियन रामलाल का कार्यक्रम बाइक से देखने जा रहा था। उसी दौरान एनएच पर दूसरी ओर से खुटौना थाना क्षेत्र स्थित मालिन बेलहा निवासी तीन युवक मनीष साफी, अमर यादव और सीतेश यादव पिपराही की ओर से आ रहे थे। उसी वक़्त दोनों बाइक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की आवाज दूर तक सुनाई पड़ी। घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। घटना को देख स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना लदनियां थाना पुलिस को दी।  उधर बाइक की आमने सामने की टक्कर में एक साथ तीन युवक की हुई मौत की खबर से क्षेत्र में कोहराम मच गया। परिजनों  का रो- रोकर बुरा हाल है।