बिहार

पूर्व शिक्षा मंत्री रामलषण राम रमन जमीनी विवाद को लेकर पहुंचे थाना दिवस में

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

मधुबनी/लदनियां थाना परिसर में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व सीओ निशीथ नंदन द्वारा थाना दिवस का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर सबूत के साथ पिपराही निवासी पूर्व शिक्षा मंत्री रामलषण राम रमन व अन्य पहुंचे और अपनी फरियाद सुनाई। जमीनी विवाद पूर्व मंत्री व सगे भाई श्याम सुंदर पासवान के साथ चलता आ रहा है।
संबंधित पदाधिकारी के निर्देश पर सीओ ने दोनों फरियादी को थाना दिवस पर सबूत के साथ अपनी बात रखने के लिए बुलाया गया था। दोनों ने अपने साक्ष्य रखे। दोनों को पुनः अगले थाना दिवस पर बुलाया गया है।मौके पर सीआई अवधेश कुमार, डाटा ऑपरेटर संजय कुमार साह समेत अन्य लोग मौजूद थे।

banner jjj page 0001 पूर्व शिक्षा मंत्री रामलषण राम रमन जमीनी विवाद को लेकर पहुंचे थाना दिवस मेंबेनीपट्टी में थाना दिवस पर जमीन से जुड़े एक दर्जन मामलों की सुनवाई

office page0001 पूर्व शिक्षा मंत्री रामलषण राम रमन जमीनी विवाद को लेकर पहुंचे थाना दिवस मेंबेनीपट्टी में थाना दिवस पर जमीन से जुड़े एक दर्जन मामलों की सुनवाई की गई। दो नये मामलों सहित दस पुराने मामलों की सुनवाई करते हुए दो मामले का निष्पादन किया गया। अन्य मामलों में दूसरे तारिक पर सबुत के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया। सरिसव गांव के एक मामले में एक पक्ष के उपस्थित नहीं होने पर उन्हें फिर से नोटिस भेजने का निर्देश दिया गया। वहीं बेहटा में एक जमीन के मामले में दोनो पक्षों की बात सुनने के बाद उन्हें दूस तारिक में सबूत के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। बेनीपट्टी के एक मामले मे सुनवाई करते हुए सीओ ने मामला को समाप्त करते हुए वरीय अधिकारियों के पास अपील करने का निर्देश दिया।