देश - विदेशसंस्कृति

चार धामों के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने की तिथि घोषित

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सेंट्रल डेस्क

देहरादून/उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के कुछ ही दिन बचे है।चारों धामों के कपाट बंद होने की तिथि भी  दशहरे के दिन तय हो चुकी है । 26 अक्टूबर को  गंगोत्री धाम के कपाट 12 बजकर 1 मिनट पर शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे। 27 अक्टूबर सुबह साढे़ आठ बजे केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे। यमुनोत्री धाम के कपाट 27 अक्टूबर को अभिजीत मुहूर्त में दोपहर को बंद हो जायेंगे। 19 नवंबर को अपराह्न 3 बजकर 35 मिनट पर बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद हो जाएँगे  हेमकुंड साहिब तथा लोकपाल तीर्थ के कपाट शीतकाल के लिए 10 अक्टूबर को ही बंद हो जाएँगे

kedarnath dham interesting stories चार धामों के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने की तिथि घोषितचार धाम के कपाट बंद होने की तिथि घोषित होते ही दूसरी तरफ केदारनाथ के साथ अन्य केदारों के भी कपाट बंद होने की तिथि भी घोषित हो चुकी है।द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शुक्रवार 18 नवंबर को बंद होंगे। 21 नवंबर को उखीमठ में मद्महेश्वर मेले का आयोजन होगा तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट 7 नवंबर को बंद होंगे। बद्रीनाथ धाम के कपाट यात्रा इस वर्ष 19 नवंबर को शाम 3 बजकर 35 मिनट पर बंद होंगे। श्री केदारनाथ धाम के कपाट 27 अक्टूबर प्रात: 8.30 बजे भैया दूज के अवसर पर बंद होंगे।

banner jjj page 0001 चार धामों के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने की तिथि घोषितगंगोत्री धाम के कपाट 26 अक्टूबर, गोवर्धन पूजा के दिन अन्नकूट गोवर्धन पूजा के बाद 12 बजकर एक मिनट पर बंद होंगे।  उसी दिन मां गंगा की डोली गंगोत्री से देवी मंदिर मुखीमठ ( मुखवा) हेतु प्रस्थान करेगी।  यमुनोत्री धाम के कपाट भैया दूज 27 अक्टूबर को अभिजीत मुहूर्त में दोपहर बाद शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे। मां यमुना की उत्सव डोली इसी दिन शीतकालीन गद्दीस्थल खुशीमठ (खरसाली) के लिए प्रस्थान करेगी। विश्व प्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि विजय दशमी के अवसर पर विधि-विधान से पंचाग गणना के पश्चात तय हुई। इससे पूर्व मंदिर परिसर मैं नवरात्रि के दौरान नौ दिन तक मां उर्वशी पूजा संपन्न हुई।  जिसका समापन विजया दशमी के दिन हुआ।

office page0001 चार धामों के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने की तिथि घोषितकपाट खुलने के बाद से अब तक लाखों श्रद्धालु चार धाम की यात्रा कर चुके हैं। कपाट खुलने से अभी तक 1453549 तीर्थयात्री श्री बद्रीनाथ धाम, 1339477 तीर्थयात्री केदारनाथ, 458701 तीर्थयात्री यमुनोत्री तथा 483096 तीर्थयात्री गंगोत्री धाम पहुंचे है।  अभी तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की कुल संख्या 3834823 हो गयी है। गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब में सवा दो लाख यात्री हेमकुंड साहिब के दर्शन कर चुके है।