बिहार

वर्ष 1987 से लगातार बाढ़ विभिषिका झेल रहा है दोनवारी गांव बगल अन्य गांव

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

मधुबनी /लदनियां प्रखंड क्षेत्र के कुमरखत पूर्वी पंचायत के दोनवारी गांव में पीडब्ल्यूडी सड़क से नेपाल सीमा तक जाने वाली पक्की सड़क पर दो फीट पानी पदमा छपकी पीडब्ल्यूडी सड़क पर पानी का बहाव  है तो पथलगाढ़ा गांव के प्रधानमंत्री सड़क इन्दल पंडित घर के निकट ढ़ाई फीट पानी बह रहा है। दोनों गांव के दर्जन भर परिवार के घरों को अपने आगोश में ले लिया है ‌। जबकि महुलिया, विसहरीया, कुमरखत,तेनुआही, कमतौलिया, गांव का सैकड़ों एकड़ भूमि में लगाया गया धान  डूब गया है।

WhatsApp Image 2022 09 04 at 4.35.40 PM वर्ष 1987 से लगातार बाढ़ विभिषिका झेल रहा है दोनवारी गांव बगल अन्य गांव वर्ष 1987 से लगातार बाढ़ विभिषिका झेल रहा है ‌।1990 के दशक में बिहार सरकार के तत्कालीन राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री स्व देव नारायण यादव ने लोगों के शिकायत पर भारतीय क्षेत्र में रींग बांध का निर्माण कराया था। उस समय लोगों को बाढ़ से निजात मिला परन्तु नेपाल से निकलने वाली गागन नदी के द्वारा बार बार धारा प्ररिर्वत के कारण लोगों का समस्या और बढ़ गया।

banner वर्ष 1987 से लगातार बाढ़ विभिषिका झेल रहा है दोनवारी गांव बगल अन्य गांव

हालांकि 2004-2005 में राजद के तत्कालीन विधायक प्रोफेसर उमा कांत यादव के द्वारा दोनवारी,मोतनाजे गांव के बीच पदमा छपकी पीडब्ल्यूडी सड़क में हुई कटाव पर पूल निर्माण करा कर यातायात व्यवस्था को बहाल किया गया था। परंतु एक बार फिर नदी के द्वारा दिशा परिवर्तन कर दक्षिण के बदले पश्चिम दिशा में बहाव हो ने से यह पूल एक ओर जहां नदी का एहसास करा रहा है वहीं दूसरी नदी के दिशा परिवर्तन से अन्य खुशहाली की जीवन जीने वाले लोगों पर संकट का बादल मंडरा रहा है ‌। पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव ने बताया कि इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के द्वारा जनहित में सड़क से लेकर संसद तक सवाल उठाए गए परंतु सरकार एवं विभागीय अधिकारियों के लालफीताशाही एवं उदासीनता के कारण इस का स्थाई समाधान नहीं हो पाया। अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं निकला गया तो अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता।आज दो दर्जन लोगों के घरों को नदी अपने आगोश में ले लिया है। पदमा छपकी पीडब्ल्यूडी सड़क से उतर लोगों के घरों में पानी भर गया है।  पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर समस्या से निपटने हेतु गरीबों को मदद करने की मांग किया है।