बिहार

नीतीश कुमार के 17 विधायक गायब .अब होगा खेला : राजश्री यादव

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /राजश्री यादव के एक्स अकाउंट का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ-साफ लिखा हुआ है कि नीतीश कुमार के 17 विधायक गायब हो गए।राजश्री यादव के इस पोस्ट के बाद जेडीयू में टूट की शंका को और बल मिला है।राजश्री यादव का यह पोस्ट सही है या गलत ये तो समय बताएगा, लेकिन फिलहाल बिहार हलचल न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करताहैं।

12 फरवरी फ्लोर टेस्ट का इंतजार

 राजनीतिक विश्लेषकों का भी ये मानना है कि जेडीयू के कुछ विधायकों को तोड़ने की कोशिश लगातार जारी है। मांझी भी अपने अगल राग अलाप रहे हैं। इससे कहीं ना कहीं ऐसा लगता है कि लालू यादव कोई बड़ा खेल करने की कोशिश में लगे हैं।इसमें उनको कामयाबी मिलेगी या नहीं ये तो 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट के दिन ही पता चलेगा, क्योंकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने साफ कहा है कि हमारे पास बहुमत का आंकड़ा है।

क्या बिहार में होगा खेला होगा

वहीं बिहार के वरिष्ठ पत्रकारों का भी मानना है कि पूरा खेल जीतन राम मांझी पर टिका है।फ्लोर टेस्ट के दिन कुछ भी होने की संभावना दिख रही है। एनडीए के पास बहुमत से ज्यादा विधायक 128 हैं, जिन्हें तोड़ पाना आसान नहीं है। लालू यादव पहले भी ललन सिंह के जरिए इसकी कोशिश कर चुके हैं, वहीं अगर जेडीयू के 4,5 विधायक टूट भी जाते हैं, तो लालू यादव के लिए बहुमत साबित करना आसान नहीं होगा।जबकि राष्ट्रीय जनता दल के अधिकांश नेता यह कहते नजर आ रहे हैं कि बिहार में खेला होगा।