बिहारशिक्षास्वास्थ्य

महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर स्वछता, कुपोषण जागरूकता सह उन्मुखी कार्यक्रम

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

राजकुमार यादव

पटना /गनेशिया सेवा संस्थान बिहटा के तत्वावधान में सत्यम् पब्लिक स्कूल प्रागण में स्महात्मा गॉंधी के जयन्ती के अवसर पर एक दिवसीय कुपोषण एवं स्वच्छता जन जागरुकता सह उन्मुखी कार्यक्रम चलाया गया।जिसकी अध्यक्षता संस्थान के सचिव सह स्कूल के निदेशक निरंजन कुमार ने की उन्होंने कहा कि महात्मा गॉंधी शांति एवं सदभाव के जनक थे। उन्होंने सता का विकेन्द्रीकरण कर आम जनता के हाथों सत्ता सौपी थींजिससे देश में पंचायती राज का गठन किया गया था और पंचायतो का अधिकार आम जनता को मिला आज समाज में अशिक्षा , कुरितिया एवं कुपोषण को दूर कर सभ्य समाज की निमार्ण की जा सकती है।आधूनिकता के चौकाचौध में समाज के कुछ तबका पिछड़ गये हैं उनको मुख्य धारा में लाना हर व्यक्ति का दायित्व बनता है वैसे में संस्थान अंतिम पैदान पर खड़े लोगों के बीच स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा मुहैया कराने का प्रयास कर रही है।अगर एक व्यक्ति संक्रमित होता है तो पूरा विश्व वैश्विक संक्रमण के संकट के घेरे में आ जायेगा तो देश संक्रमण का फैक्ट्री बन जायेगा! इसे निजात पाने के लिए समाज में छोटे छोटे कार्य की जरूरत है। उपस्थित मलिन बस्ती के सैकड़ों महिलाओं एवं बच्चों के बीच स्वच्छता से संबंधित कीट वितरण किया गया।
उपस्थित लोगों में ई चंद्रकांत यादव, राम आधार राय, विनोद सिंह, गोपाल सिन्हा, गोपीचंद यादव, राम रेखा राय, देवानंद यादव श्री मती मंजरी सिन्हा इत्यादि शामिल थे।