देश - विदेशबड़ी खबरेबिहार

भाजपा विधायक लगातार सदन के अंदर वेल में आकर हंगामा , कुर्सी और टेबल पटकने पर अध्यक्ष एक्सन में

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

बिहार / विधानसभा मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। अब तक के 3 दिनों में सदन की कार्यवाही महज 60 से 70 मिनट ही चली है। इस मानसून सत्र के शुरू होते ही भाजपा के तरफ से शिक्षक बहाली और तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग को लेकर लगातार सदन में हंगामा किया जा रहा है। भाजपा विधायकों के तरफ से सदन के अंदर कुर्सी और टेबल तोड़ने की भी खबरें निकल कर सामने आ रही है। इसके बाद अब इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने बड़ा एक्शन लिया है।

विस अध्यक्ष ने कहा है कि हंगामा करने वाले बीजेपी विधायकों पर एक्शन लिया जाएगा और इन पर कानून की नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएग।भाजपा के विधायक तेजस्वी यादव पर चार्जशीट दायर होने के बाद इस मामले में इस्तीफे की मांग कर रहे हैं साथ ही साथ नियोजित शिक्षक को राज्य कर्मी का दर्जा देने की भी मांग कर रहे हैं। यही वजह है कि इन मांगों को लेकर भाजपा के विधायक लगातार सदन के अंदर वेल में आकर हंगामा कर रहे हैं और इस दौरान कुर्सी और टेबल पटकने की भी बातें निकल कर सामने आ रही है।