देश - विदेशबड़ी खबरेबिहार

नीतीश की पुलिस ने BJP सांसद को दौड़ा – दौड़ा कर पीटा, हाथ जोड़कर बोलते रहें मैं खुद MP हूं मुझे तो छोड़ दो

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

बिहार / नीतीश कुमार की सरकार है और यहां की कानून व्यवस्था भी उन्हीं के हाथों में है। ऐसे में अब राजधानी में सांसद के ऊपर भी लाठीचार्ज कर दिया गया है।

IMG 20230713 WA0000 नीतीश की पुलिस ने BJP सांसद को दौड़ा - दौड़ा कर पीटा, हाथ जोड़कर बोलते रहें मैं खुद MP हूं मुझे तो छोड़ दोपुलिस के तरफ से भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और बिहार के नेता विपक्ष विजय कुमार सिन्हा के ऊपर लाठी बरसाई गई है इसमें जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को पूरी तरह से चोट आई है। सिग्रीवाल के सिर में चोट आई है।
भाजपा आज तीन मुद्दों को लेकर विधानसभा मार्च पर निकली हुई है।

IMG 20230713 WA0001 नीतीश की पुलिस ने BJP सांसद को दौड़ा - दौड़ा कर पीटा, हाथ जोड़कर बोलते रहें मैं खुद MP हूं मुझे तो छोड़ दोजहां भाजपा सांसद के ऊपर लाठीचार्ज कर दिया गया। जबकि सांसद इस दौरान स्पष्ट कहते दिखे कि – वह सांसद हैं और उन पर लाठीचार्ज नहीं किया जा सकता है। लेकिन इसके बावजूद नीतीश की पुलिस उनकी बातों पर ध्यान नहीं दे रही और जमकर लाठियां चटकाई जिसके कारण भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को गंभीर चोट आई है।

patna police lathicharge teachers candidates protest 1688197891 नीतीश की पुलिस ने BJP सांसद को दौड़ा - दौड़ा कर पीटा, हाथ जोड़कर बोलते रहें मैं खुद MP हूं मुझे तो छोड़ दोयह गूंगी सरकार है। मेरे ऊपर जब लाठीचार्ज किया जा रहा था तो मैंने पुलिसवालों को बताया कि मैं एक सांसद हूं इसके बाबजूद मेरे ऊपर लाठीचार्ज किया गया। अब इस मामले को लेकर मैं राज्यपाल और राष्ट्रपति से शिकायत करूंगा। यह सरकार तानाशाह हो गई है। इस भीड़ में हमारे कई और नेता भी हैं जिनके ऊपर लाठीचार्ज किया गया है।

इसके आगे उन्होंने कहा कि सांसद कहने के बाद भी मेरे ऊपर लाठीचार्ज किया गया। इस निकम्मी सरकार को भ्रष्टाचारी सरकार को सत्ता से जाना चाहिए। मैं इस मामले की शिकायत देश के राष्ट्रपति और बिहार के राज्यपाल से करूंगा। मैं अपना सवाल राष्ट्रपति के सामने उठाऊंगा और कहूंगा कि इस सरकार को बर्खास्त किया जाए। यह लाठी गोली की सरकार नहीं चली है और ना ही चलेगी। आज नीतीश की बर्बर पुलिस जो है वह होश में रहे अगर होश में नहीं रहेगी तो वह बात समझ ले कि सरकार आती है और जाती है आज उनकी सरकार है तो कल हमारी भी सरकार आएगी।