बिहार

मछुआ सोसायटी के विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों ने भरे नामांकन के पर्चे

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी /लदनियां प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के गठन की दिशा में 19 जुलाई को होनेवाले चुनाव की नामांकन प्रक्रिया प्रशासन की देखरेख में मंगलवार को शुरू हुई। कड़ी धूप के बीच प्रखंड कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। अध्यक्ष, मंत्री व सदस्य पद पर नामांकन के लिए अलग -अलग कॉउंटर लगाए गए थे। नामांकन कॉउंटर पर शिक्षक नवीन कुमार कर्ण, अमलेश कुमार रंजन, विनय कुमार, अनिल कुमार यादव व रामसोगारथ सिंह की प्रतिनियुक्ति की गई है। नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन मंगलवार को अध्यक्ष पद पर छेदी मुखिया व विजय कुमार मुखिया, मंत्री पद पर तृप्ति मुखिया व महेश मुखिया ने नामांकन किया। इसी तरह सदस्य पद के 12 अभ्यर्थियों ने नामांकन के पर्चे भरे, जिसमें 5 महिला व 7 पुरुष शामिल हैं। नामांकन के समय मौजूद समर्थकों की भीड़ को उत्साहित देखा गया।

निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि चुनाव के लिए दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जो प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित है। बीडीओ कक्ष और सीओ कक्ष में 19 जुलाई को मतदान होना है। मतदान के पश्चात मतगणना का कार्य भी उसी दिन कर लिया जाना है।