बिहार

पुरानी पेंशन बहाली हेतु भगवान भास्कर से आराधना की

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

गया जिला अंतर्गत गुरारू प्रखंड के डिहुरी गाँव में इस बार छठ का त्यौहार कुछ अलग तरह से मनाया गया। बिहार राज्य के सरकारी कर्मियों द्वारा पुरानी पेंशन योजना (OPS)को लागू करने के लिए चलाये जा रहे आंदोलन (एनएमओपीएस,बिहार) के समर्थन में इस गाँव सभी व्रत धारियों द्वारा 11 नारियल सूर्यदेव को अर्पित करते हुए सुबह का अर्ग संपन्न किया गया।
मौके पर एनएमओपीएस के प्रदेश समन्वयक सचिव निरंजन कुमार, नितेश कुमार, इंजिनियर नीलेश कुमार, अजित कुमार, रंजीत कुमार, संतोष कुमार मौजूद थे.
श्रीमती कविता प्रवीण (प्रदेश सचिव) महिला प्रकोष्ठ, एनएमओपीएस, बिहार तथा प्रदेश महामंत्री शशि भूषण कुमार के सासु मां के द्वारा भी पुरानी पेंशन की प्राप्ति हेतु छठ व्रत करते हुए भगवान सूर्य की आराधना की गई और यथाशीघ्र समस्त एनपीएस कर्मियों के पुरानी पेंशन की प्राप्ति की कामना की गई. इस अनोखे पहल की खूब चर्चा हो रही है।
पुरानी पेंशन प्राप्ति की डगर काफी कठिन है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर एक एनपीएस कर्मी को इसी तरह हर कार्य में, सोते- जागते, कोई कार्य करते अर्थात हर समय OPS के बारे में कुछ न कुछ करना होगा। तब सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाएगी, साथ ही हमारा आंदोलन सरकारी सेवकों के आंदोलन से जन आंदोलन बनेगा।