बिहार

स्मृति ईरानी जी क्या बढ़ती महंगाई , बेरोजगारी और महंगी शिक्षा ही नरेंद्र मोदी की नई राजनीति का हिस्सा है : एजाज अहमद

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई से आमजन परेशान हैं यह बातआरबीआई ने भी माना है। आज देश में महंगाई एक बड़ा मुद्दा है, लेकिन भाजपा को इस से कोई मतलब नहीं है। उनके नेता केंद्रीय मंत्री महंगाई के सवाल पर गलत बयानी करते हैं और आम जनों को भ्रम में रखने का काम कर रहे हैं, जबकि महंगाई आम लोगों की जेब पर काफी असर डाल रहा है ये बात आरबीआई के पदाधिकारियों ने भी अपनी रिपोर्ट में माना है ।
और कहा कि महंगाई का असर आमजनों के जेब पर भी भारी पड़ रहा है ।
एजाज ने कहा कि खाद्य वस्तुओं के महंगा होने के कारण आम लोग के बीच पौष्टिक भोजन की पहुंच समाप्त हो गई है, लेकिन अफसोस की बात है कि इस मामले को केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इसे नरेंद्र मोदी की नई राजनीति का हिस्सा मान रही हैं । जहां देश में गरीब और गरीब होते जा रहा है, वही नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों के कारण दो उद्योगपतियों को निरंतर फायदा हो रहा है। हद तो यह है कि जहां अदानी और अंबानी के संपत्तियों में निरंतर इजाफा हो रहा है और सरकार की पॉलिसी के कारण दुनिया के सबसे बड़ी उद्योगपति के दूसरे श्रेणी में अडानी आ गए हैं इस नीति से स्पष्ट होता है कि देश में किस तरह की नीतियां और राजनीति चल रही है ।
एजाज ने आगे कहा कि देश में जहां बेरोजगारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है । वही लोग रोजगार की तलाश में पढ़ -लिख कर भी ठेला,रेहड़ी पटरी पर अपना धंधा कर रहे हैं, यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है । नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियां कहीं से भी युवाओं के हित में नहीं है। पढ़ाई महंगा होने के कारण गरीब और किसान मजदूर के बेटा- बेटियां डॉक्टर और इंजीनियरिंग की पढाई करने असमर्थ हैं। अपने भविष्य की चिंता में छात्र नौजवान रोजगार और पढ़ाई के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं और आंदोलन कर रहे हैं, क्या इसी तरह की नीतियों से देश में विकास होगा ।