बिहार

मुख्य सचिव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुलाया और कहा पैसे की निकासी हो गई पंचायत में बिना काम हुए जांच कराए

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

पटना/बिहार जनता दरबार में एक युवक ने पंचायत में सरकारी राशि गबन की शिकायत की। फरियादी ने सीएम नीतीश कुमार से कहा कि हमारे पंचायत में बिना काम किये सरकारी राशि की निकासी कर ली गई। कोई भी काम नहीं हुआ लेकिन पैसा निकल गया। यह शिकायत सुनकर मुख्यमंत्री नीतीश ने मुख्य सचिव को बुलाया। मुख्य सचिव से कहा कि बिना काम के ही सरकारी राशि की निकासी हो गई है। इसको देखना पड़ेगा न । इसकी जांच जल्दी कराए ।

banner 3 मुख्य सचिव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुलाया और कहा पैसे की निकासी हो गई पंचायत में बिना काम हुए जांच कराए

महिला ने कहा कि हमारे पति सरपंच थे। 2021 में उनकी मृत्यु हो गई थी। सरकार की तरफ से दी जाने वाली अनुग्रह राशि नहीं मिली। महिला की शिकायत सुन नीतीश कुमार भौंचक रह गये। उन्होंने कहा कि यह कैसे हो सकता है। प्रतिनिधियों की मौत के बाद तो सरकारी सहायता का प्रावधान  दिया गया है। इसके बाद भी क्यों नहीं मिला। मुख्यमंत्री ने तुरंत अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार को बुलाया और कहा कि कैसे नहीं सहायता राशि मिली। हमने तो कर दिया कि मुखिया,सरपंच जैसे जन प्रतिनिधियों की मौत के बाद सरकारी सहायता मिलती है। फिर क्यों नहीं मिला आप खुद इसको देखिए। बिहार राज्य पथ परविहन निगम के एक रिटायर्ड कर्मी ने मुख्यमंत्री से कहा कि हमारा रिटायरमेंट नहीं दिया जा रहा। कोर्ट का भी आदेश आया. फिर भी विभाग के अधिकारी रिटायरमेंट का लाभ नहीं दे रहे। रिश्वत की मांग की जा रही है। कहा जा रहा है कि एक लाख रू दो तब पैसा जायेगा। सहरसा के फरियादी द्वारा रिटायरमेंट लाभ के लिए एक लाख रू रिश्वत मांगे जाने पर मुख्यमंत्री बोले परिवहन विभाग वाले को फ़ोन लगाओ। इसके बाद फोन परिवहन विभाग के सचिव को लगाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्यों नहीं लाभ मिल रहा है।  कोर्ट का भी आदेश आया है,इसके बाद भी नहीं दिया जा रहा। इसको देखिए।

adverti office 1 मुख्य सचिव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुलाया और कहा पैसे की निकासी हो गई पंचायत में बिना काम हुए जांच कराए

एक दिव्यांग फरियादी ने मुख्यमंत्री से शिकायत की । कहा कि उन्हें जविप्र का लाईसेंस नहीं दिया जा रहा। हर जगह फरियाद लगाई प्रधान सचिव ने भी आदेश दे दिया लेकिन डीएम सुन नहीं रहे। इस पर सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को इस मामले को देखने को कहा।वहीं मधेपुरा से आये एक शख्स ने कहा कि हमारे टोला में सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है। इस पर मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव को फोन कर कहा कि जब सारा काम किया हुआ है तो सड़क क्यों नहीं बनी।