बिहार

विद्यालय में राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यपिका पूनम यादव के सराहनीय कार्य

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

संतोष कुमार की रिपोर्ट 

सुपौल/बिहार जिले के मुख्यालय स्थित प्लस टू ललित नारायण लक्ष्मी नारायण बालिका उच्च विद्यालय में राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यपिका पूनम यादव के सराहनीय कार्य किया।
विद्यालय की छात्राओं को समस्या के लिए एक रुपये में छात्राओं को सेनेटरी पैड उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानाध्यापिका के प्रयास के बल पर सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई गई है। यह मशीन स्वयंसेवी संस्था नेतरहाट स्कूल ऐलुमिनी इन सर्विस आफ ह्यूमैनिटी ने स्कूल को उपलब्ध कराई।

banner 1 विद्यालय में राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यपिका पूनम यादव के सराहनीय कार्य

 

सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन और इंसीनरेटर के लग जाने से अब छात्राओं को प्रयोग में लाए गए पैड के डिस्पोजल की चिंता से भी निजात मिल गई है। प्रधानाध्यपिका पूनम यादव ने बताया कि इससे समाज में जागरुकता भी आएगी। पीरियड्स के दौरान छात्राओं को जो समस्या उठानी पड़ती है, उसे सभी भलि-भांति समझते  हैं। इससे छुटकारा मिलेगा। छात्राओं को अब स्कूल में आसानी से एक रुपये यह उपलब्ध होगा। उन्हें दुकान जाने का झंझट नहीं उठाना पड़ेगा। इसके साथ ही इसके डिस्पोजल के लिए भी मशीन लगाई गई है। इससे पर्यावरण को फायदा होगा, क्योंकि पैड आसानी से नहीं सड़ता है लेकिन इस मशीन में वह नाम मात्र का बचेगा।

adverti office विद्यालय में राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यपिका पूनम यादव के सराहनीय कार्य
वहीं  स्कूल की छात्राओं ने पूनम मैम को थैंक्यू कहा। छात्राओं ने कहा कि पहले पैड लेने के लिए संकोच करना पड़ता था। बाहर दुकान में जाना पड़ता था। लेकिन अब स्कूल में आसानी से पैड उपलब्ध है। विद्यालय में लगी मशीन में एक रुपये का सिक्का डालते ही पैड प्राप्त कर सकती हैं। वहीं फिर प्रयोग में लाए गए सेनेटरी पैड को पुनः उसी मशीन में डालकर नष्ट करने की भी सुविधा है। वहीं विद्यालय की अन्य शिक्षिका स्कूलों में किया गया सबसे अच्छा और सुंदर प्रयास मान रही हैं। उनका कहना है कि इससे छात्राएं स्वच्छता को लेकर भी जागरूक होंगी जिससे कई खतरनाक बीमारियों से भी बचाव होगा। यह बहुत ही सराहनीय कदम है। कई बार पीरियड्स के दौरान छात्राएं स्कूल नहीं आती हैं। ऐसे में मशीन लग जाने से उनकी क्लासेज मिस नहीं होंगी। पढ़ाई में कोई बाधा नहीं रहेगी।