देश - विदेशबिहार

अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर वार्ड 51 के कामगारों को किया गया सम्मानित

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर सोमवार को पटना नगर निगम वार्ड- 51 के अंतर्गत टेकारी रोड में श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से विधायक अरुण कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आफताब आलम ने किया। विशेष अतिथि के रूप में अजित कुमार, गुलाम सरवर आजाद, सत्य बिहारी, सफाई निरीक्षक सराजुद्दीन, आप नेता बबलू प्रकाश मौजूद रहे।

आयोजनकर्ता वार्ड पार्षद ज्योति रंजन दास उर्फ बैजू लाल दास ने वार्ड में काम करने वाले कामगारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि भारत में पहली बार 1 मई, 1923 को चेन्नई में मजदूर दिवस मनाया गया था, आज पूरे सौ साल हो गया है। देश के भाग्य निर्माण में श्रमिक समाज की भूमिका अहम रहती है। इनके चेहरे पर मुस्कान लाने का छोटा सा प्रयास किया गया है। इनके बजह से ही पटना के गली मोहल्ले साफ रहते हैं।

सराजुद्दीन ने वार्ड पार्षद ज्योति रंजन दास के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहली बार वार्ड 51 के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है। सभी कर्मचारी गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।

मौके पर सुयश कुमार ज्योति, मो० चांद, संजीव कुमार, सुधीर यादव, मनीष यादव, अमित मेहता, पप्पू कुमार, उमेश राउत,अजय यादव,सूरज शर्मा और मंच संचालन मुन्ना कुमार राउत ने किया।