बिहार

राज्यसभा और विधान परिषद के होने वाले द्विवार्षिक चुनाव में राजद उम्मीदवारों के चयन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिकृत

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क

पटना /राजद के राज्य संसदीय बोर्ड एवम केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने आज राजद प्रदेश कार्यालय मे अलग अलग बैठक कर राज्यसभा एवम विधान परिषद दुवार्षिक चुनाव के लिये राजद प्रत्याशियों के नाम के चयन के हेतु सर्वसम्मति से राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को प्राधिकृत किया गया ।राज्य संसदीय बोर्ड की अध्यक्षता श्री अवध बिहारी चौधरी एवम केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की अध्यक्षता श्रीमती राबड़ी देवी ने की।
IMG 20220517 WA0125 राज्यसभा और विधान परिषद के होने वाले द्विवार्षिक चुनाव में राजद उम्मीदवारों के चयन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिकृतउक्त जानकारी देते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि बैठक मे राजद के वरीय नेता यथा श्री शिवानंद तिवारी, श्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्री जयप्रकाश नारायण यादव, राज्यसभा सांसद यथा श्री प्रेम गुप्ता,श्रीमती मीसा भारती,पूर्व मंत्री यथा श्रीमती कांति सिंह,श्री तेजप्रताप यादव, श्रीरामचंद्र पूर्वे, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी,पूर्व विधान पार्षद श्री तनवीर हसन,पूर्व मंत्री यथा श्री श्याम रजक, श्री देवेंद्र यादव, श्री सुरेंदर यादव,विधान पार्षद डॉक्टर सुनील कुमार सिंह , पूर्वमंत्री यथा श्री शिवचंद्र राम, , श्री आलोक मेहता, श्री ललित यादव,पूर्व विधायक यथा श्री भोला यादव,श्री अबु दुजाना, श्री विनोद कुमार यादवेंद्र,श्रीमत ऐजया यादव,श्री सुरेश पासवान,विधायक श्री डॉक्टर चंद्रशेखर, श्रीमती अनिता देवी,पूर्व विधायक श्रीमती स्वीटी हेम्ब्रम सहित राज्य एवम केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अन्य सदस्यों ने भाग लिया।