बिहार

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक दिए कई निर्देश : डीएम

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

मधुबनी/बिहार जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति, अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभिन्न क्रियाकलापों ,एंबुलेंस की सुविधा, रूटीन इम्यूनाइजेशन, परिवार नियोजन, संस्थागत प्रसव, टेलीमेडिसिन, वेक्टर बोर्न डिजीज, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी एवं गैर संचारी रोग आदि के साथ साथ दवाओं की उपलब्धता और अस्पतालों में स्वच्छता जैसे मुद्दों पर विस्तार से समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता  है। ऐसे में हमें लगातार बेहतर प्रयास करने होंगे।

 

समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि कुछ चिकित्सक समय से अपने कर्तव्य स्थल पर नहीं पंहुचते हैं। उन्होंने तत्काल उन चिकित्सकों से स्पष्टीकरण पूछने के निर्देश दिए हैं। विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अंधराठाढी से प्राप्त होने वाले आंकड़े और केयर इंडिया, मधुबनी द्वारा बताए गए आंकड़े मेल नहीं खाते हैं। ऐसे में उन्होंने तत्काल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अंधराठाढी व बी एच एम, अंधराठाढी का वेतन स्थगित करते हुए जिलास्तरीय टीम द्वारा जांच कर प्रतिवेदित करने के निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि गलत रिपोर्टिंग करना केवल प्रशासनिक चूक भर नहीं है बल्कि, यह संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे में उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को गलत रिपोर्टिंग से बचने की हिदायत दी। उन्होंने टेलीडिसिन के क्षेत्र में कुशलतापूर्वक कार्य करने वाले चिकित्सकों के कार्य की प्रशंसा भी की और उन्हें कोई अतिरिक्त प्रभार न देने के निर्देश दिए ताकि उनका परफॉर्मेंस प्रभावित न हो ।

WhatsApp Image 2022 09 24 at 5.14.21 PM 1 स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक दिए कई निर्देश : डीएम
उन्होंने सभी पेड मोबिलाइजर का बकाया भुगतान कार्य एक सप्ताह में कर देने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को जनहित को देखते हुए अधिक प्रचारित करने को कहा। उन्होंने अस्पतालों में आने वाले मरीजों को इसके बारे में जानकारी देने का निर्देश भी दिए।

banner 4 स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक दिए कई निर्देश : डीएम

जिलाधिकारी ने डब्लू एच ओ, यूनिसेफ और केयर इंडिया के जिला स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग की सभी समीक्षा बैठकों में वे अपने स्तर से फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट रखा करें। उन्होंने कहा कि गलतियों की ओर इशारा मिलने से व्यवस्था में सुधार की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

Advertisment स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक दिए कई निर्देश : डीएम

बैठक में सिविल सर्जन सुनील कुमार झा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, आर के सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डॉ विश्वकर्मा, डीपीएम दयाशंकर निधि, यूनिसेफ के जिला संयोजक, प्रमोद कुमार झा, केयर इंडिया के जिला प्रबंधक, महेंद्र सिंह सोलंकी समेत स्वास्थ्य विभाग के सभी वरीय पदाधिकारी व जिले के सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।