बिहार

पुलिस दिवस पर लदनियां थानाध्यक्ष के नेतृत्व में निकाली गई सहभागिता व जागरूकता बाइक रैली

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी /बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर लदनियां के पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने जनजागरूकता बाइक रैली निकाली।
नेतृत्व थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने किया। बाइक जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि बिहार पुलिस दिवस प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष जन-सहभागिता बाइक रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने की योजना है।

IMG 20230221 WA0010 पुलिस दिवस पर लदनियां थानाध्यक्ष के नेतृत्व में निकाली गई सहभागिता व जागरूकता बाइक रैलीप्रत्येक गांव एवं वार्ड में पहुंचकर लोगों से संपर्क साधने की दिशा में पुलिस विभाग का सुन्दर व सकारात्मक कदम है। लोगों से अनुरोध है कि इस मुहिम से जुड़कर अपनी समस्याएं बताएं और अपने बहुमूल्य सुझाव भी दें। जिससे पुलिस और पब्लिक को एक दूसरे की मदद मिल सके। सुबह 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक प्रत्येक कार्य दिवस को थाने में पदाधिकारी आम जन की शिकायत के निवारण के लिए उपलब्ध रहते हैं। 24 घंटे कार्यरत 112 नम्बर पर आपराधिक घटना, दुर्घटना, आगजनी, मेडिकल इमर्जेंसी आदि से संबंधित शिकायत दर्ज कर राज्य भर में सहायता प्राप्त कर सकते हैं। शिकायत policehelpline-bih@gov.in पर भी करने की सुविधा है। महिलाएं निःसंकोच थाना में पहुंचकर महिला हेल्प डेस्क से सहायता प्राप्त कर सकती हैं। प्रत्येक शनिवार को राज्य के सभी थानों में भूमि विवाद से संबंधित शिकायत के निपटारे केलिए थानाध्यक्ष तथा अंचलाधिकारी मिलकर बैठक करते हैं। इसमें लोग अपनी शिकायत रख समाधान प्राप्त कर सकते हैं। बिहार में मद्यपान निषेध है तथा पूर्ण नशाबंदी लागू है। शराब बेचने व पीने वालों की सूचना 15545 पर देकर इस आपराधिक कार्य को रोका जा सकता है। सूचक की पहचान गुप्त रखी जाती है। साइबर अपराध जैसे मोबाइल फोन से ठगी, एटीएम फ्रॉड आदि की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 या cybercrime.gov.in पर दर्ज कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। प्राथमिकी की प्रति थाना से एवं बिहार पुलिस की वेबसाइट police.bihar.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं। थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि लोग अफवाहों से बचें। किसी भी सूचना अथवा घटना को भली-भांति जांचने-परखने के बाद ही उन पर विश्वास करें तथा फारवर्ड या शेयर करें। मद्यपान या किसी प्रकार के नशे से बचें। नशा सेहत, परिवार तथा समाज के लिए नुकसानदायक है। यह दंडनीय अपराध है। भीड़ तंत्र का हिस्सा नहीं बनें। किसी भी प्रदर्शन या रैली के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं। सरकारी संपत्ति आपकी अपनी संपत्ति है। ऐसा करना दंडनीय अपराध है। यातायात नियमों का पालन करें। आपात स्थिति में लोग बिहार पुलिस के फेसबुक पेज @policebihar व ट्विटर पेज @bihar_police की मदद भी ले सकते हैं। जनजागरूकता बाइक रैली की अगुवाई एएसआई सच्चिदानंद सिंह ने की। रैली लदनियां, महथा, छपकी, दोनवारी, महुलिया, कुमरखत, पद्मा, योगिया समेत कई गांवों से होकर गुजरी। इस क्रम में लोगों से संपर्क साधते हुए जागरूकता फैलाई।