बिहार

सतारुढ दल के उपनेता ने अपनी सरकार पर खोला मोर्चा शिक्षकों को शराबी के निगरानीका आदेश हटाये

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

राजकुमार यादव

पटना – बिहार विधानपरिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता डां प्रो नवल किशोर यादव ने शिक्षको को शराबियों को पकडवाने जैसे आदेश को लेकर अपनी सरकार पर मोर्चा खोलते हुए कहा कि पहले शिक्षक गाय, बकरी, भेड़ एवं घोड़े पकड़ वाते थे अब वे शराब पीने और पिलाने वाले को पकड़वायेगे! वे इस तरह के शिक्षा विभाग द्वारा बिहार के सरकारी विधालयों के शिक्षकों के लिए जारी सरकारी आदेश पत्र की पूरी तरह से नींदा करती हूँ
उन्होंने सरकार पर कडा विरोध जताते हुए कहा कि शिक्षकों के प्रति सरकार की ऐसी आशावादी सोच के लिए बधाई देता हूँ कि शिक्षकों को अपराध नियंत्रण में हर थाने की जिम्मेदारी एवं निगरानी के लिए बिहार पुलिस के उपर लगाने का आदेश जारी किया जाना चाहिए सचिवालय तथा जिले के रिश्वतखोरी एवं भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर लगाम लगाने के लिए शिक्षकों पर आदेश जारी कर देना चाहिए
उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों के बेटे एवं बेटियों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है तो फिर उनके शिक्षा देने वाले शिक्षकों को इतना जिल्लत क्यों? इस तरह का लिखित आदेश से इनकी जान माल का खतरा नहीं होगा क्या शराब पीने और पिलाने वाले दुश्मन नहीं मानेंगे शिक्षकों को इतनी जिल्लत इस लिए झेलनी पड़ती है क्योंकि वहाँ राजनीतिको और अधिकारियों के बेटा बेटियां नहीं पढते!
उन्होंने कहा कि शिक्षकों को इससे पहले खुले में शौच करने वाली निगरानी की जिम्मेदारी दी गई थी उसके बाद भेड़, बकरी कुत्ता, उठ गिनने की जिम्मेदारी दी गई थी! शिक्षकों ने समाज की इस तरह की जिम्मेदारी निभाई है लेकिन अफ़सोस है कि समाज में जिन समस्याओं का समाधान सरकार नहीं निकाल पाती वैसे स्थित में सरकारी स्कूल के शिक्षकों को लगा दी जाती है!
हम सरकार से आग्रह करते हैं कि सरकारी शिक्षकों पर जारी इस आदेश पत्र को पूरी तरह से घोर निंदा करता हूँ इस आदेश को शीघ्र वापस लिया जाना चाहिए