बिहार

एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन ग्रामीण विकास अभिकरण मधुबनी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News desk

 

मधुबनी/ पीपल्स प्लान कैंपेन 2021 एवं सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2022/ 23 के लिए समयबद्ध अवधि में समग्र, समावेशी एवं सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार किए जाने एवं हित धारकों को पंचायत विकास की योजनाओं की अद्यतन प्रक्रिया एवं निर्देशों से अवगत कराने हेतु एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण मधुबनी के सभा कक्ष में आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ श्रीमती बिंदु गुलाब यादव, अध्यक्ष, जिला परिषद, मधुबनी, श्री संजय यादव, उपाध्यक्ष, जिला परिषद, मधुबनी, श्री विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी एवं श्री शैलेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

IMG 20220208 WA0105 एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन ग्रामीण विकास अभिकरण मधुबनीबताते चलें कि एक दिवसीय उक्त कार्यशाला के दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे पंचायत विकास योजना, जीपीडीपी, बीपीडीपी , डीपीडीपी और ई ग्राम स्वराज पोर्टल इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान डीपीडीपी का निर्माण, डीपीपीसी, एसडब्ल्यूजी, सतत विकास लक्ष्य, ग्रामीण गरीबी उन्मूलन योजना एवं जिला पंचायत से संबंधित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायतों को राशि के रूप में मिलने वाले 60% टाइड एवं 40% अन टाइड ग्रांट के बारे में भी व्यापक जानकारी प्रदान की गई।

कार्यशाला के संचालन में परियोजना प्रबंधक श्री विकास कुमार मिश्र, कमलेश कुमार एवं शेख अब्दुल अय्यूब ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। जिला पंचायत संसाधन केंद्र के प्रशिक्षक के रूप में श्री गणेश साहू, रजनीश कुमार, चंद्रदेव सागर एवं राज कपूर महत्व ने विभिन्न योजनाओं की बारीकियों पर प्रकाश डाला।