बिहार

राजद नेताओ ने भरी हूंकार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क

 

फतुहा / राजद ने स्थानीय निकाय प्राधिकरण चुनाव को लेकर फतुहा चौराहा स्थित वाणी पुस्तकालय में एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में मुख्य रूप से स्थानीय निकाय प्राधिकार पटना के चुनाव को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता राजद के नगर अध्यक्ष दयानन्द यादव ने की। बैठक को संबोधित करते हुए राजद नेता सह पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सामाजिक न्याय को मजबूत करने के लिए, सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान और सुरक्षा के लिए पटना निकाय चुनाव को लेकर राजद नेता कार्तिक सिह को उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा कि राजद के सभी सिपाही अपने-अपने क्षेत्र के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से मिलकर कार्तिक सिंहको आशीर्वाद के रूप में वोट दिलाएं और सदन में भेजने का काम करें।राजद के प्रदेश महासचिव श्यामनन्दन कुमार यादव ने कहा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाता है। मैं हर पंचायत में जाकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करूंगा। कार्तिक सिह सभी जनप्रतिनिधियों का सम्मान करते हैं। इसलिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इन्हें चुनाव में उम्मीदवार बनाया है। इस मौके पर कार्तिक सिह ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार के लिए सड़क से सदन तक मैं आवाज उठाएंगे। इस अवसर पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष विनोद यादव , नवल यादव, मो खुदश, भोला सिंह, प्रो अबधेश यादव , मृत्युंजय यादव वार्ड पार्षद जयप्रकाश यादव उर्फ चमरू आदि मौजूद थे।