बिहार

शिक्षा रोजगार सहित कई सर्वेक्षणों का आंकड़ा संग्रह कर रहे विभाग में हो रहा है महा घोटाला: आप

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

news desk

पटना /आप के प्रदेश प्रवक्ता बब्लू प्रकाश ने सांख्यिकी एवं कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय पटना तथा भागलपुर में आंकड़ा संग्रह करने वाले अधिकारियों द्वारा घोर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि यह मामला, सांख्यिकी एवं कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय पटना तथा भागलपुर का है। विभाग के विभिन्न पत्रों से यह स्पष्ट है कि आंकड़ा संग्रह करने वाले अधिकारी कार्यालय में बैठकर ही सर्वे एवं आंकड़ा संग्रह कर लेते हैं तथा अधिकारियों की गलती बड़े अधिकारियों द्वारा छुपाई जा रही है।

एक पत्र संख्या: एस-150/एस/एसएसओ/पीएलएफएस/भाग, 10-20/261 में यह अंकित है कि महा घोटाला कितना बड़ा है। उल्लेखनीय है कि 1 साल में तीन बार गलत आंकड़े को गलत ही भेजना उचित समझते हैं।

उन्होंने कहा कि इस सर्वेक्षण में संविदा पर कर्मचारी रखे जाते हैं, और उल्टा पुल्टा करवाकर संविदा खत्म कर दी जाती है, जिससे यह मामला उजागर नहीं हो पाती है। रोजगार सर्वेक्षण करने वाली संस्थाएं ही अपने सैकड़ों कर्मचारी को रोजगार से वंचित कर रही है ,गौरतलब है कि शिक्षा और रोजगार का गलत रिपोर्ट को जारी कर देश के कई राज्यों में शिक्षा और रोजगार का प्रतिशत गलत प्रकाशित किया जाता है।

उन्हांेने कहा कि यह विषय अति गंभीर इसलिए प्रतीत होता है क्योंकि इन्हीं सर्वे की रिपोर्ट पर योजनाएं बनती है, और योजनाएं जमीन पर फलीभूत नहीं हो पाती है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बिहार महा घोटाले से संबंधित कई अन्य पत्र उपलब्ध हैं जिसे आम आदमी पार्टी बिहार चरणबद्ध उजागर करेगी।