कृषिबिहार

बीज अनुदान के लिए विगत दो वर्षों से भटक रहै हैं लदनियां के किसान

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी /लदनियां प्रखंड के किसानों को दो वर्ष बाद भी बीज अनुदान का लाभ नहीं मिला है। इस लाभ से वंचित होने वाले किसानों में बेलाही, धर्मबन, गजहरा व पिपराही आदि पंचायतों के 63 किसान शामिल हैं। प्रति किसान 3260 रुपये की दर से 205380 रुपये का भुगतान प्रखंड के किसानों का लंबित है। इन्हें मसूर व चना प्रत्यक्षण योजना के तहत अनुदानित बीज दिया गया था। किसानों से तत्काल ही पूरी राशि यह कहकर ली गई थी कि सरकार किसानों के खाते में पूरी राशि अनुदान स्वरूप वापस कर देगी। ये किसान एक तरफ जहां पिछले वर्ष मसूर व चना प्रत्यक्षण के तहत मिले बीज के अनुदान से वंचित हैं, तो दूसरी तरफ इन्हें इस योजना के लाभ से वंचित कर दिया जाता है। किसान किससे शिकायत करें यहां प्रभारी बीएओ से काम चलाया जा रहा है। अंधराठाढ़ी के बीएओ को यहां का प्रभार दिया गया है। दूरी के कारण वे चाहकर भी लदनियां की समुचित देखरेख नहीं कर पाते हैं। किसानों के लिए चलने वाली लाभकारी योजनाओं का निष्पादन समय से नहीं हो पाता है। एक वर्ष पूर्व ई- किसान भवन पहुंचे जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया था कि जिले में प्रखंड कृषि पदाधिकारी की कमी के कारण विभागीय निर्देश के अनुपालन में कठिनाई होती आ रही है। उन्होंने कहा कि रिक्ति के मद्देनजर बीएओ की मांग विभाग से की गई है।

मांग की पूर्ति होते ही बीएओ का पदस्थापन किया जायगा।

उन्होंने कहा था कि लंबित बीज अनुदान की बकायी राशि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है। राशि उपलब्ध होते ही किसानों के खाते में राशि भेज दी जाएगी। इस अनुदान राशि का लाभ अभीतक किसानों को नहीं मिला है। इस बाबत किसानों में आक्रोश व्याप्त है। किसानों के प्रति सरकारी मुलाजिमों की उदासीनता की शिकायत करते हुए लोजपा नेता विष्णुदेव भंडारी ने डीएम मधुबनी से लंबित बीज अनुदान के भुगतान की मांग की है।