बिहार

केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम की राजद ने की आलोचना, कहा- सैनिकों के भविष्य का नहीं रखा ख्याल: एजाज अहमद

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /राष्ट्रीय जनता दल ने केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए पेश की गई अग्निपथ स्कीम की आलोचना की है और कहा कि इस योजना में युवाओं के भविष्य का ख्याल नहीं रखा गया है, यह योजना आधी अधूरी है।
राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के तहत नौजवानों को सेना में भर्ती होने का मौका प्रदान किया गया है, यह कहीं ना कहीं केंद्र सरकार की नई सेना भर्ती नियमावली के द्वारा किया जा रहा है।
इन्होंने कहा कि चार साल तक अगर कोई छात्र, नौजवान साढ़े 17 साल से लेकर के 21 वर्ष तक की नौकरी कर लेता है, तो उसके बाद उसके भविष्य की चिंता केंद्र सरकार के द्वारा नहीं की गई है, और न तो उनके लिए पेंशन का कोई प्रावधान है और ना ही आगे एकोमोडेशन कैसे किया जाएगा? उसके संदर्भ में कुछ बताया गया है। इसमें केवल इतनी ही बातें हैं कि उनमें से केवल 25ः को ही नियमित किया जाएगा.ष्75ः जो बच्चे सेना की इस नियमावली के तहत छट जाएंगे, उनका भविष्य क्या होगा? उनके द्वारा अन्य प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने का क्या उपाय होगा? क्या सरकार की तरफ से उनको कोई प्रोत्साहन दिया जाएगा? क्या सरकार की तरफ से ऐसी कोई योजना चलाई जा रही है जो सेना में काम कर चुके होंगे उनको भर्ती नियमावली में छूट मिलेगी? इस तरह की योजना लाने से पहले केंद्र सरकार को स्पष्ट करना चाहिए था। श्युवकों के भविष्य के लिए नहीं है प्रावधानश् एजाज अहमद ने कहा कि 3 साल के बाद सेना में भर्ती की योजना जो केंद्र सरकार के द्वारा की जा रही है वह अग्निपथ योजना के नाम से है और जो 4 साल पूरा कर लेंगे उनको अग्निवीर का मेडल दिया जाएगा. लेकिन केवल मेडल से काम नहीं चलेगा. इन युवकों के भविष्य के लिए भी सरकार को योजना बनानी होगी. उनके परिवार के लिए भी योजना बनानी होगी और उन छात्रों नौजवानों का जो 4 साल सेना के लिए काम कर चुके हैं उनके लिए सरकार क्या योजना लेकर आएगी यह स्पष्ट रूप से सामने लाना चाहिए।