क्राइमबिहार

इंडो नेपाल बॉर्डर पर बढ़ता जा रहा है शराब तस्करी मामला

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सुपौल /वीरपुर एसएसबी जवानों के द्वारा नेपाल सीमा लगे रहने के कारण बिहार में शराबबंदी के कारण शराब तस्करी का मामला हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। जिसके लेकर एसएसबी जवानों ने अपने व्यष्टि को दिन रात पूरी तरह से सख्त कर दिया है। एसएसबी 45 वी बटालियन के सतना बी ओ पी तथा सिमरी बो ओ पी के जवानों ने इंडो नेपाल बॉर्डर के तीन जगह से तीन तस्करों के साथ एक बाइक तथा 900 बोतल शराब जब्त किया है।

banner jjj page 0001 इंडो नेपाल बॉर्डर पर बढ़ता जा रहा है शराब तस्करी मामलाजानकारी देते हुए कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इंडी नेपाल सीमा से शुक्रवार की रात शराब की तस्करी होने वाली है।इस सूचना के आधार पर नाका दल का गठन कर चिन्हित स्थान पर निगरानी की जा रही थी।इसी क्रम में सतना बी ओ पी बॉर्डर पर 240 बोतल शराब के साथ एक तस्कर भीमनगर के शम्भू मुखिया को पकड़ा गया। सिमरी घाट नरपतपट्टी आउट पोस्ट के क्षेत्र से नाका दल के जवानों एक तस्कर देबू मुखिया को बाइक के साथ 420 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर देबू मुखिया हरीरहा सुपौल का रहने वाला है।

office page0001 इंडो नेपाल बॉर्डर पर बढ़ता जा रहा है शराब तस्करी मामलापुनः सतना आउट पोस्ट के जवानों ने एक अलग जगह से महेश मुखिया नामक तस्कर को 240 बोतल शराब के साथ पकड़ा। एस एस एस बी द्वारा पकड़े गए तीन तस्कर तथा एक बाइक सहित जप्त 900 बोतल शराब को आबकारी विभाग के हवाले कर दिया है।