बिहार

सोच विचार कर करें मतदान नहीं चलेगी वोट की ठेकेदारी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

प्रदीप कुमार नायक

मधुबनी क्षेत्र में नगर निगम चुनाव की कवायद शुरू हो चुकी है!विभिन्न प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है!कहाँ जाता है कि आगाज अच्छा हो तों अंजाम भी अच्छा होता है!इसलिए यह जरुरी है कि मतदाता कई माप दंडो को ध्यान में रखकर ही मतदान करें, क्योंकि उनका निर्णय पांच वर्षो के लिए न सर्फ नगर का, बल्कि उनके भविष्य का भी निर्धारण करेगा, ऐसे में जाति, संप्रदाय, बाहुबल, धन या अन्य कारणों से प्रभावित होकर किया गया मतदान निश्चित रूप से नुकसान देह होगा!
क्या आपको लगता है कि तात्कालिक लाभ को ध्यान में रखकर दीर्घकालिका लाभ उठाने का निर्णय सही होगा? ऐसे में अपने वोट के महत्व को समझिये और अपने विवेक के आधार पर उस उम्मीदवार को ही वोट करिये, जो आपकी नजर में, आपके नगर के विकास में दिलचस्पी लेगा तथा इसके लिए आवश्यक पहल करेगा!इस कसौटी पर संभव है कि कोई उम्मीदवार आपको नहीं जचता हो तों उसी में सच्चा व सार्थक नगर प्रतिनिधि भी हो सकता है!पर वह प्रतिनिधि कुर्सी को कलंकित करने वाला जैसा न हो, न ही किसी बदनाम छवि वाला हो!
अवश्य करें मतदान
मन पसंद नगर जन प्रतिनिधि चुनने में करें योगदान!यह आपका संवैधानिक अधिकार है!इस अधिकार का अवश्य उपयोग करें!

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जनहित में जारी………….