क्राइमबिहार

विशेष निगरानी इकाई ने एसपी के आठ ठिकानों पर मारा छापा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

पटना/बिहार विशेष निगरानी इकाई ने आज एक और एसपी के आठ ठिकानों पर छापेमारी की। इससे  पहले 2018 में मुजफ्फरपुर के एसएसपी के ठिकानों पर एसवीयू ने छापा मारा था।यह पहली बार हुआ था की किसी जिले के एसपी के आवास व अन्य ठिकानों पर एसवीयू ने छापा मारा था।विशेष निगरानी इकाई ने पूर्णिया एसपी दयाशंकर के सरकारी आवास , दफ्तर के अलावे आठ ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।

banner jjj page 0001 विशेष निगरानी इकाई ने एसपी के आठ ठिकानों पर मारा छापामामला आय से अधिक संपत्ति का है। मामले में पूर्णिया एसपी दयाशंकर के खिलाफ निगरानी कोर्ट में केस दर्ज किया गया है। निगरानी कोर्ट के द्वारा सर्च वारंट मिलने के बाद छापेमारी की गई। एसपी के रीडर नीरज कुमार सिंह,करीबी पुलिसकर्मी सावन कुमार, सदर थानाधक्ष संजय कुमार सिंह , श्रीनगर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के आवास और थाने पर भी छापेमारी की गई । पूर्णिया के एसपी दयाशंकर पर आय से 65% अधिक संपत्ति रखने का आरोप है। एसपी के पटना आवास समेत 4 अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है।दायर केस के अनुसार बताया गया की एसपी दय़ाशंकर पर आय से 71 लाख अधिक की संपत्ति है। साथ ही एसपी ने अपनी बेनामी संपत्ति को रियल इस्टेट में लगा रखा है । जांच एजेंसी बिल्डर संजीव कुमार तलाश में है जो फरार है। बिल्डर के गोला स्थित आवास-दफ्तर की छापेमारी की जा रही है।

office page0001 विशेष निगरानी इकाई ने एसपी के आठ ठिकानों पर मारा छापा16 अप्रैल 2018 में मुजफ्फरपुर के एसएसपी रहे विवेक कुमार के ठिकानों पर बिहार स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने छापेमारी किया था। उनके मुजफ्फरपुर आवास,दफ्तर और यूपी में उनके ससुराल के दो ठिकानों पर भी छापेमारी हुई थी। एसयूवी ने प्रिवेंशन एंड करप्शन एक्ट के तहत मुजफ्फरपुर एसएसपी के खिलाफ केस दर्ज कर दिया था। पहली बार बिहार में किसी जिले के एसएसपी स्तर के अधिकारी के यहां रेड पड़ा था।  इस छापेमारी के 2 महीने पहले सीबीआई ने औरंगाबाद के डीएम कंवल तनुज के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी।