बिहार

तेजस्वी यादव त्यौहार के बाद करेंगे उपचुनाव प्रचार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना आ चुके हैं। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा की आरक्षण को लेकर हम लोग पहले से ही काम कर रहे थे। कोर्ट का जो फैसला आया है उसे लेकर हम लोग पहले से ही लगे हुए थे। पिछड़ों में ही अति पिछड़ों का आरक्षण सरकार दे रही थी। पिछड़े समाज के लोगों को उचित भागीदारी मिले यह हमारी पहले से ही सोच है। इसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं।

banner jjj page 0001 2 तेजस्वी यादव त्यौहार के बाद करेंगे उपचुनाव प्रचारतेजस्वी यादव से चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने खुद को इस सवाल से किनारा कर लिया। स्वास्थ विभाग में आज बड़े स्तर पर नियुक्ति पत्र बाटें जाएँगे। आज का दिन बेहद खास है क्योंकि आज कई लोगों को नौकरी दी जाएंगी।सरकार बनने के बाद जो वादा किया गया था उसे पूरा करने की दिशा में यह कदम है।

office page0001 2 तेजस्वी यादव त्यौहार के बाद करेंगे उपचुनाव प्रचारउपचुनाव में प्रचार करने को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी तो पर्व त्यौहार में सभी लोग लगे हुए हैं। त्यौहार के बाद मोकामा और गोपालगंज में चुनाव प्रचार की शुरुआत होगी।