बिहार

नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत जिला गंगा समिति की हुई बैठक :डीएम

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

मधुबनी/बिहार नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत जिला गंगा समिति बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के परिप्रेक्ष्य में नदियों का संरक्षण एक प्रभावकारी कदम है। चूंकि नदियों के जल का एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में संवहन बड़ी तेजी से होता है। ऐसे में नदियों को प्रदूषणमुक्त रखने से विशाल आबादी को प्रदूषण मुक्त रखा जा सकता है। इससे आने वाली पीढ़ी का हित निहित है। बैठक में जिले की नदियों की सफाई एवं उनमें विसर्जित किए जाने वाले ठोस एवं तरल अपशिष्ट की रोकथाम के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए गए । उन्होंने इसके लिए जन जागरूकता के प्रयास पर भी बल दिया।

banner jjj page 0001 नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत जिला गंगा समिति की हुई बैठक :डीएम

बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा धौंस नदी के प्रदूषण पर भी चर्चा हुई जो मधवापुर प्रखंड के अंतर्गत मधवापुर से साहरघाट होते हुए त्रिमुहान से आगे बेनीपट्टी एवं बिस्फी प्रखंड के विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए कमतौल में दरभंगा जिले में प्रवेश कर जाती है। सदस्यों ने कहा कि इसका जल अपने स्वाभाविक रंग में प्रतीत नहीं होता है। जिलाधिकारी ने इस विषय पर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

office page0001 नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत जिला गंगा समिति की हुई बैठक :डीएमइस बैठक में उप विकास आयुक्त, विशाल राज, प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा, आरती कुमारी, महा प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, रमेश कुमार शर्मा, कार्यपालक अभियंता, नगर परिषद, झंझारपुर, कार्यपालक अभियंता, नगर पंचायत, फुलपरास, कार्यपालक अभियंता, नगर पंचायत, घोघरडीहा, कार्यपालक अभियंता, नगर परिषद, जयनगर, कार्यपालक अभियंता, नगर पंचायत, बेनीपट्टी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।