बिज़नेसबिहार

बढ़ती महंगाई के बीच फिर से बढ़ी सुधा दूध की कीमतें 11 से होगा लागु

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

पटना/बिहार महंगाई से परेशान बिहारवासियों को एक बार फिर दूध की बढ़ी कीमतों के कारण परेशान होना पड़ सकता है। बिहार में सुधा दूध की कीमतों में वृद्धि की गई है। सुधा डेयरी ने दूध की कीमतों में वृद्धि करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है की अब बिहार में 11 अक्टूबर से सुधा दूध की कीमतों में 3 रुपये तक की वृद्धि देखने को मिलेगी। पटना डेयरी प्रोजेक्ट ने सुधा दूध के अलग-अलग वेराइटी की रेट लिस्ट भी जारी कर दी है।

images 4 बढ़ती महंगाई के बीच फिर से बढ़ी सुधा दूध की कीमतें 11 से होगा लागु

प्रोजेक्ट की ओर से दूध की कीमतों में वृद्धि कर दी गई है। बढ़ी दर 11 अक्टूबर से लागू होगी। सुधा के एक और आधा लीटर के पैक की कीमतें बढ़ाई गई हैं। यह वृद्धि सुधा होगी। कुछ माह पूर्व भी सुधा दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी।
banner jjj page 0001 बढ़ती महंगाई के बीच फिर से बढ़ी सुधा दूध की कीमतें 11 से होगा लागु

सुधा गोल्ड : 500 एमएल : 30 रुपये

सुधा शक्ति : 1 लीटर : 51 रुपये

सुधा शक्ति : 500 एमएल : 26 रुपये

गाय का दूध : 1 लीटर : 48 रुपये

office page0001 बढ़ती महंगाई के बीच फिर से बढ़ी सुधा दूध की कीमतें 11 से होगा लागु

गाय का दूध : 500 एमएल : 25 रुपये

सुधा हेल्दी : 1 लीटर : 46 रुपये

सुधा हेल्दी : 500 एमएल : 24 रुपये

सुधा स्मार्ट : 1 लीटर : 44 रुपये

टी स्पेशल : 1 लीटर : 45 रुपये