बिहारशिक्षा

जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश निलंबित,डीपीओ स्थापना को मिला प्रभार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधबुनी /जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार को विभिन्न कारणों से निलंबित कर दिया गया है ।तथा उनकी जगह डीपीओ स्थापना जावेद आलम को प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है।निदेशक प्रशासन अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने इसके लिए आदेश जारी किया है ।

आदेश में बताया गया है कि बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सचिव जो मधुबनी देव के प्रभार हैं, उन्हें निलंबित किया गया है प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी श्री कुमार पर फर्नीचर और आधारभूत संरचना मध्य में आवंटित की गई राशि का व्यय संतोषजनक नहीं पाए जाने को लेकर यह कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही संध्याकालीन वीडियो कांफ्रेंस के बाद उन्हें होने वाली पीटी प्रस्तुतीकरण में कई बार यह अनुपस्थित पाए गए हैं ।

विभाग ने उनके कार्यों को कर्तव्य में लापरवाही बरतने उच्च अधिकारी के आदेश की अभिन्न माना है। इस कारण तत्काल प्रभाव से इन्हें निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय शिक्षा उप निदेशक दरभंगा प्रमंडल दरभंगा किया गया है ।निलंबन अवधि में श्री कुमार को जीवन निर्वाह भत्ता का भुगतान मुख्यालय से किया जाएगा। वहीं उनकी जगह डीपीओ स्थापना जावेद आलम को प्रभारी  नियुक्ति किया गया है।

इन्हें वित्तीय अधिकार भी प्रदान किया गया है, जारी आदेश में बताया गया है कि नियमित पदस्थापना  व्यवस्था होने पर प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी पद से यह स्वत हट जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निलंबित होने की खबर मिलते ही शिक्षा महाकाव्य में  हलचल का माहौल बन गया है।