बिहार

बिजली पर 2.5 फीसदी सेस वसूलने का प्रस्ताव कंपनी ने मंथन की शुरू

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

पटना/बिहार खाने के सामानों की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि ने लोगों की कमर पहले ही तोड़ दिया है। अब राज्य सरकार ने बिजली की दरों में बदलाव करने की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके कारण आगामी वित्तीय वर्ष से उपभोक्ताओं को अधिक दर से बिजली बिल  का भुगतान करना पड़ सकता है।

banner 4 बिजली पर 2.5 फीसदी सेस वसूलने का प्रस्ताव कंपनी ने मंथन की शुरू

नगर विकास विभाग ने उपभोक्ताओं द्वारा खपत की जाने वाली बिजली पर 2.5 फीसदी सेस वसूलने का प्रस्ताव दिया है। इसपर बिजली कंपनी ने मंथन शुरू कर दिया है। देश के किस-किस राज्य के नगर निकाय क्षेत्र में बिजली सेस की वसूली हो रही है। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
बिजली कंपनी के मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2023-24 में दर निर्धारण के लिए बिहार विद्युत विनियामक आयोग को दिए जाने वाले प्रस्ताव में नगर विकास के प्रस्ताव को शामिल किया जाएगा। हालांकि बिजली बिल पर सेसलाइसका प्रभाव सिर्फ शहरी क्षेत्र में रहने वाले उपभोक्ताओं पर ही पड़ेगा। ग्रामीण उपभोक्ताओं को इससे दूर रखा गया है।

Advertisment बिजली पर 2.5 फीसदी सेस वसूलने का प्रस्ताव कंपनी ने मंथन की शुरू

वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बिजली दर निर्धारित करने का प्रस्ताव 15 नवंबर को बिजली कंपनी देगी। इस प्रस्ताव पर आयोग जन सुनवाई कर अपना फैसला सुनाएगा। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में बिजली कंपनी का लॉस करीब 30 फीसदी है। इस लॉस की भरपाई करने का अनुरोध आयोग से करने की तैयारी चल रही है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में आयोग ने 15 फीसदी लॉस को मानकर फैसला सुनाया था। इस कारण दर में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। यह फैसला 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक लागू है।