बिहार

लालू जी के यहाँ सीबीआई की छापेमारी .भाजपा के हताशा और घबराहट का परिचायक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

पटना /राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने राजद अध्यक्ष लालू जी एवं उनके परिजनों के घर पर की जा रही छापेमारी की तीखी शब्दों मे निन्दा करते हुए कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पहल पर जातीय जनगणना के सवाल पर हो रही गोलबंदी से भाजपा की घबराहट और बेचैनी काफी बढ गई है। और हताश होकर गोलबंद हो रहे दलों और नेताओं पर दबाव बनाने और भय पैदा करने के उद्देश्य से आज सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार के इस गिदड़भभकी से राजद डरने वाली और पीछे हटने वाली नही है। भाजपा को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी ।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि लालू जी के रेल मंत्री पद से हटे हुए तेरह साल हो गए और उस समय के तथाकथित मामले को लेकर अभी एफआईआर करना किसी गले नहीं उतरने वाली है जबकी 2009 के बाद लालू जी के आवास पर सीबीआई की यह तीसरी छापेमारी है। पूर्व मे डाले गए छपे में भी सीबीआई खाली हाथ लौटी थी ।
आज की छापेमारी देखकर स्पष्ट है कि इसकी तैयारी काफी पहले से चल रही थी पर एफआईआर कब दर्ज हुआ इसका कोई तार्किक और औचित्यपूर्ण जबाव सीबीआई के पास नही है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि छापेमारी क लिए आज का दिन निश्चित करने के पीछे एक वजह यह भी है कि आज हीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लंदन के अंतरराष्ट्रीय मंच से भविष्य के भारत पर व्याख्यान देने वाले हैं।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव की बढ़ती जनस्विकार्यता और लोकप्रियता के साथ हीं बढती बेरोजगारी और महंगाई से भाजपा को अपना भविष्य खतरे में दिखाई पड़ने लगा है , इसलिए वह बौखलाहट मे आकर बेजा हरकत पर उतर आयी है।