बिहार

बिहार में सुशासन राज की पोल खुली, दिन दहाड़े सरकारी संपत्ति की चोरी।

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

पटना/आए दिन खबरों में दिखाया जा रहा है की किस तरह बिहार में पूरी की पूरी सरकारी अवसंरचना ही गायब हो रही है। इस बात पर चिंता व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी बिहार की प्रदेश प्रवक्ता गुलफिसा यूसुफ ने कहा है की एक ओर बिहारी सरकार विकास का दावा करती है और दूसरी ओर जमीनी हकीकत बिहार सरकार की पोल खोल रही है।

एक नया मामला मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड में औराई पंचायत भवन को बिना किसी सरकारी आदेश के जमींदोज कर दिया गया । मीडिया में आई खबरों के अनुसार मुखिया और पंचायत सचिव की मिलीभगत से इस काम को अंजाम दिया गया।दोनों ने मिलकर भवन को जेसीबी से तोड़वाया और इमारत की एक-एक ईंट को बेचने का काम शुरू कर दिया।
पहले भी बिहार में सरकारी संपत्ति से बनी पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से रेल के इंजन के चोरी होने की और पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से लोहे के पुल के चोरी होने की घटना छुपी नहीं है।

अपराधी खुलेआम सरकारी संपत्ति की चोरी कर रहें है। आए दिन कोई ना कोई खबर आती है जिसमें कोई सरकारी अवसंरचना गायब हो जा रही है ।कहीं लोहे के पुल चोरी हो गए तो कही अस्पताल और कहीं स्कूल बेचे गए । वहीं दूसरी ओर सरकारी बाबुओं का कहना है कि उन्हें इस बारे में पता ही नहीं। यह स्पष्ट हो गया है कि ना ही सरकार और ना ही सरकारी बाबू इन भ्रष्टाचारों को रोकने में सक्षम है। आम आदमी पार्टी सरकार को यह बता देना चाहती है ऐसी घटनाओं से लोगों का आक्रोश बढ़ा है और लोगों को यह स्पष्ट हो रहा है कि यह सरकार भ्रष्टाचार की नीति पर पूरी तरह से विफल है और अगर इन सभी मामलों पर न्याय उचित कार्यवाही नहीं होती है तो आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी। अगर सरकार सुशासन का नारा देती है तो उस सुशासन को जमीन पर दिखाना भी उनकी जिम्मेदारी है।