बिहार

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन बिहार इकाई के तत्वावधान में

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क

पटना/ अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन बिहार इकाई के तत्वावधान में रविवार को राजधानी पटना के विद्यापति भवन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया। उसके बाद विद्यापति भवन के सभागार में बिहार पंचायत स्तरीय चुनाव में जीते जनप्रतिनिधियों के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर निकाय में वैश्यों को मजबूत करने पर चर्चा हुई। उक्त समारोह का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री  तारकिशोर प्रसाद ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. (डॉ.) राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सदस्य, बिहार विधान परिषद सह प्रदेश उपाध्यक्ष (भाजपा) बिहार एवं सिंडिकेट मेम्बर (पी.पी.यू) थे। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुशील कुमार, निदेशक, प्रशासन, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार और प्रो. (डॉ.) पूनम, प्राचार्या श्री अरविंद महिला कॉलेज, पटना हुए। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. (डॉ.) जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता, विभागाध्यक्ष सह प्रदेश अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, बिहार इकाई ने किया। आगत अतिथियों का स्वागत डॉ. सुनंदा केसरी ने किया। वहीं सम्मान समारोह के उद्घाटनकर्ता, मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के द्वारा बिहार के विभिन्न पंचायतों से जीते तकरीबन 400 नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को सम्मान पत्र, अंगवस्त्र, मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर में समारोह में आए लगभग 250 लोगों के स्वास्थ्य की जांच गई। शिविर में डॉ. सुभाष चंद्रा, डायरेक्टर, एलएनजेपी अस्पताल, शास्त्रीनगर, डॉ. सुनील अग्रवाल, एसोसिएट प्रोफेसर, पीएमसीएच, डॉ. श्रीराम शाह, पूर्व विभागाध्यक्ष, पीएमसीएच, डॉ. विश्वमोहन प्रियदर्शी, आर्थोपेडिक सर्जन, पीएमसीएच, डॉ. जितेन्द्र कुमार, फिजिशियन, एमएमसीएच, डॉ. रचना जैन, गायनोकोलॉजिस्ट, डॉ. रवि प्रकाश फिजियोथेरेपिस्ट और डॉ. ऋतिका गुप्ता, पैथोलॉजी, पीएमसीएच ने लोगों के ब्लड सुगर, ईसाजी, बीपी, दांत आदि स्वाथ्य की जांच कर सलाह दी।
इस मौके पर सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्षयीय भाषण में प्रो. (डॉ.) जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता, विभागाध्यक्ष सह प्रदेश अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, बिहार इकाई ने सरकार से मांग किया कि बिहार में व्यवसायिक आयोग का गठन शीघ्र किया जाए। वैश्य समाज के उपजातियों के लिए एक ही वैश्य जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए। साथ ही उन्होंने आगामी जुलाई माह में होने वाले द्विवार्षिक विधान परिषद चुनाव में वैश्य समाज से कम से कम 2 लोगों को उम्मीदवार बनाने की मांग की। उन्होंने इस दौरान वैश्य समाज के लोगों से एनडीए गठबंधन को शत-प्रतिशत वोट करने की अपील की।
वहीं उपमुख्यमंत्री  तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि वैश्य समाज के सभी उपजातियों को एकजुट होकर गोलबंद होने की जरूरत है, साथ ही उन्होंने समाज के लोगों को राजनीति के मुख्यधारा में आने का आह्वान किया।
वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह से वैश्य समाज के संगठनों ने आम लोगों की सेवा की, वह सराहनीय कदम है। साथ ही उन्होंने वैश्य समाज के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
समारोह के मुख्य वक्ता मुख्य वक्ता प्रो. (डॉ.) राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सदस्य, बिहार विधान परिषद सह प्रदेश उपाध्यक्ष (भाजपा) बिहार एवं सिंडिकेट मेम्बर (पी.पी.यू) ने कहा कि वैश्य समाज को पहले से और ज्यादा एकत्रित की जरूरत है। आपस में बेटी-रोटी का संबंध स्थापित करने से वैश्य समाज मजबूती मिलेगी। उन्होंने आने वाले दिनों में एनडीए गठबंधन को वैश्य समाज का पूरा सहयोग करने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुशील कुमार, निदेशक, प्रशासन, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार ने वैश्य समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का काम किया। कहा कि इस समाज को शिक्षा में और ज्यादा आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।
प्रो. (डॉ.) पूनम, प्राचार्या श्री अरविंद महिला कॉलेज ने वैश्य समाज की महिलाओं को एकत्र होकर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मुख्यधारा में आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वैश्य महिलाओं की समाज के अन्य क्षेत्रों में भागीदारी नहीं हैं, ऐसे में उनका विकास संभव नहीं है।
कार्यक्रम के शुरूआत में महासम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अजय प्रकाश, प्रिंस कुमार राजू, वरूण प्रकाश, संतोष जायसवाल, धनजी प्रसाद डॉ. बी. नायक, प्रधान महासचिव पंकज केसरी, महिला प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा शगुन ने अतिथियों को बुके, शॉल आदि देकर स्वागत किया। मंच का संचालन कोषाध्यक्ष सौरभ भगत ने किया। धन्यवाद ज्ञापन दीपक अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम में 42 जिलों के जिलाध्यक्ष, 101 विधानसभा के संयोजक, 100 प्रदेश पदाधिकारी एवं अन्य प्रखंडों से जीते प्रतिनिधियों ने भाग लिया।