बिहारसंस्कृति

स्वर सामग्री लता मंगेशकर जी का उनके निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क

बिहार / आमगोला में स्वर सामग्री लता मंगेशकर जी का उनके निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में संगीत प्रेमियों ने हिस्सा लेकर नम आंखों से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि किया ।

ज्योत से ज्योत जगाते चलो प्रेम की गंगा बहाते चलो और राष्ट्रीय गीत जो आज भी सभी के लोगों के जुबान पर है ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं ।उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी ऐसे गीत से लोगों में अमित छाप छोड़ी है, लोग उनको कभी नहीं भूल पाएंगे। आज देश का रत्न सदा के लिए गुम हो गया है ।

कार्यक्रम का नेतृत्व राकेश पटेल रंजन ओझा ने किया इस मौके पर लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण कर शोक प्रकट किया।

रंजन ओझा ने कहा उनकी आवाज भारत की आवाज बन भारत की पहचान बन चुकी थी। उन्होंने राष्ट्र भाव का सदा प्रेरित किया है। भारत रत्न लता दीदी सभी के लोगों में हमेशा अमर रहेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित हुए रंजन ओझा, राकेश पटेल ,वीरेंद्र शर्मा ,संजीव झा ,मृत्युंजय पासवान, रूपेश सिंह, सनी कुमार, मुकेश कुमार ,विकास कुमार ,अबनीश कुमार ,लल्ला प्रमोद गुप्ता, राकेश रंजन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।