बिहार

बिहार में 4627नये कोरोना संक्रमित

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News desk

 

बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, हालांकि स्थिति अभी तक पूरी तरह से नियंत्रित है। सोमवार को राज्य भर में 4627 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं।इनमें सबसे अधिक पटना जिले में 1996 नये लोग संक्रमित हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।कोरोना का संक्रमण राज्य के 300 तक प्रखंडों तक पहुंच गया हैं।

20 दिसंबर को मात्र तीन प्रखंडों तक संक्रमण दायरा सिमित था। मात्र 18 दिनों में कोरोना संक्रमण ने 300 प्रखंडों को अपनी चपेट में ले लिया।

पटना में सबसे तेज गति से पॉजिटिविटी रेट बढ़ी है।पटना में पॉजिटिविटी रेट 18.72 प्रतिशत पर पहुंच गयी है, जबकि पूरे बिहार संक्रमण देर 2.15 प्रतिशत ही है।

राज्य में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 12,312 हो गयी है। रिकवरी रेट गिरकर अब 96.71 प्रतिशत हो गया है। पहली बार राज्य के पांच जिलों में संक्रमितों की संख्या सौ से ऊपर पहुंच गयी है।

इनमें पटना जिले में सर्वाधिक 1956 संक्रमित शामिल हैं।

अन्य जिलों में गया में 284, बेगूसराय में 276, मुजफ्फरपुर में 263, नालंदा में 212 और सारण जिले में 110 नये संक्रमित मिले हैं।

5 जिलों में तेजी से पसरा कोरोना, देखें कहां 7 दिनों के अंदर 0 से 102 तक पहुंचे मामले कोरोना के नये संक्रमितों में अररिया जिले में 25, अरवल जिले में 47, औरंगाबाद जिले में 49, बांका में 47, भागलपुर में 57, भोजपुर में 78, बक्सर में 34, दरभंगा में 77, पूर्वी चंपारण में 95, गोपालगंज में 13, जमुई में 67, जहानाबाद में 61, कैमूर में 19, कटिहार में 59 कोरोना मरीज और मिले हैं।

खगड़िया में 19, किशनगंज में 57, लखीसराय में 22, मधेपुरा में 39, मधुबनी में 59, मुंगेर में 27, नवादा में 28, पूर्णिया में 54, रोहतास में 67, सहरसा में 39, समस्तीपुर में 69, शेखपुरा में पांच, शिवहर में 19, सीतामढ़ी में 97, सीवान में 19, सुपौल में 37, वैशाली में 69और पश्चिम चंपारण जिले में 36 नये संक्रमित पाये गये हैं। इसके अलावा अन्य राज्य के 47 लोग भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।