बिहार

लगभग दो सौ मीटर ओवरब्रिज के सफर में लग रहा 10 मिनट : जनता परेशान

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

रिपोर्ट सुरेश कुमार गुप्ता

मधुबनी जिले के जयनगर में सड़क पर हिचकोले खाते टेंपो, आटो और कार सवार इसी डर के साये में जयनगर शहर से बाहर गुजरते हैं कि कहीं किसी गढ्डे में पहिया जाने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट न जाए। स्कूली बच्चे और बुजुर्ग भी सहमकर निकलते हैं और पैदल यात्री यह सोचते हैं कि कहीं वह फिसलकर जलभराव में न गिर पड़ें।
मधुबनी जिले के जयनगर शहर की लाइफलाइन मानने वाली यू-टाइप सड़क से बचने हेतु मोटरसाइकिल सवार के लिए एकमात्र रास्ते ओवरब्रिज के अजीब ढांचे के कारण लाखों लोगों पर भारी पड़ रही है। गड्ढों, जलभराव से भरे रास्ते से बचने हेतु ओवरब्रिज पर चढ़ने पर जाम में फंसकर लगभग दो सौ मीटर का रास्ता तय करने में वाहन सवारों को 10 से 15 मिनट का समय लग रहा है। रोज ही इस ओवरब्रिज पर जाम के बारे में पप्पू पूर्वे ने कहा कि कभी भी हादसे हो सकते हैं।