बिहार

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना,आवास योजना,नीलाम पत्र वाद, उच्च न्यालय में लंबित मामलों,आने वाले पर्व त्योहारों के अवसर पर विधिव्यवस्था की समीक्षा : D M

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क

 

सीतामढ़ी जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में बैठक कर मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना,आवास योजना,नीलाम पत्र वाद, उच्च न्यालय में लंबित मामलों,आने वाले पर्व त्योहारों के अवसर पर विधिव्यवस्था आदि का विस्तृत समीक्षा किया। उन्होंने आर्थिक हल युवाओं के बल कियोजना के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना,कुशल युवा योजना आदि के समीक्षा के क्रम में कहा कि जिले के अधिक से अधिक युवाओं को इसका लाभ पहुचाए। उन्होंने कहा कि इंटर परीक्षा में शामिल हुए छात्रों से संपर्क कर उन्हें उच्च शिक्षा हेतु शिक्षा लोन प्रदान करे। गौरतलब हो कि बिहार स्टेट स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इच्छुक छात्रों को 4 लाख तक का लोन दिया जाता है,जिसमे लड़कियों को मात्र एक प्रतिशत एवम लड़को को मात्र चार प्रतिशत इंटरेस्ट देना होता है।इस वित्तिय वर्ष में अभी तक 1393 छात्रों को लोन दिया जा चुका है। जिलाधिकारी ने नल जल योजना ग्रामीण एवम शहरी का भी समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि वार्डो में जल चौपाल लगाकर जलापूर्ति का फीड बैक ले,साथ उत्पन्न समस्याओं का निष्पादन करवाये। जिन वार्डो में मरम्मती के अभाव जलापूर्ति बाधित है,वहाँ मरम्मती हेतु राशि उपलब्ध करवाए।जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित पीएचडी के कार्यपालक अभियंता एवम पुपरी नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया।

IMG 20220225 WA0141 मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना,आवास योजना,नीलाम पत्र वाद, उच्च न्यालय में लंबित मामलों,आने वाले पर्व त्योहारों के अवसर पर विधिव्यवस्था की समीक्षा : D Mइसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने पक्की गली नली योजना,शौचालय निर्माण घर का सम्मान,आवास योजना आदि का भी समीक्षा कर संबधित अधिकारियों को किकई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित सभी वरीय अधिकारियों,सभी एसडीओ ,सभी बीडीओ,सीओ को आने वाले पर्व त्योहारों यथा शिवरात्रि,होली आदि को लेकर अभी से ही सजग रहते हुए सभी प्रकार के एहतिहातन करवाई करने का निर्देश दिया।