Uncategorized

सुपौल में लोस चुनाव को ले डीएम-एसपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सुपौल / लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय वेश्म में डीएम कौशल कुमार व एसपी शैशव यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर  तैयारियां के बारे में जानकारी दी डीएम ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित राधेश्याम टीचर ट्रेनिंग कॉलेज और प्लस टू उच्च विद्यालय सुपौल में दो पालियो में प्रशिक्षण कोटी बार कराया जा रहा है। निर्वाचन के दौरान अभयर्थियो एवं राजनीतिक दलों द्वारा व्यय किए जाने के नियमित सामग्री का दर निर्धारण हो गया है। साथ ही पिपरा विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र संख्या 90 का स्थल परिवर्तन करने के अनुमोदन हेतु आयोग को भेजा गया है।

व्यय अनुश्रवण एवं नियंत्रण कोषांग जिला कोषागार कार्यालय सुपौल में संचालित है।
जनसंपर्क कार्यालय में समेकित जिला कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका दूरभाष संख्या- 06473 224755 है। सुपौल जिला में कुल 26 मॉडल मतदान केंद्र है। 6 फीमेल मैनेजड केंद्र है। 5 PWD मैनेज्ड मतदान केंद्र एवं एक यूथ मैनेज्ड मतदान केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है। रेंडमाइजेशन मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के उपस्थिति में किया जाएगा।
जिला खनन कार्यालय में एकल खिड़की परमिशन सेल स्थापित किया गया है। जहां से राजनीतिक दलों अभ्यर्थियों को निर्वाचन से संबंधित प्रचार प्रसार हेतु सभी प्रकार के परमिशन दिया जा सकेगा।
सुपौल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के विधानसभा वार मतदान केंद्र वज्रगृह का प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को अनुमोदन हेतु भेजा गया है। मतगणना केंद्र बीएसएस कॉलेज सुपौल में बनाया जा रहा है।वहीं, एसपी शैशव यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आसन्न लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत असामाजिक तत्वों के विरुद्ध की गई निरोधात्मक कार्रवाई बांड पत्र 9682 लोगों से भरवाया गया है। 143 लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव है। पिछले 6 माह में निष्पादित कराए गए अजमानतीय वारंट की संख्या 869 है। भारत-नेपाल सीमा पर स्थापित चेक पोस्ट की संख्या 12, अंतर जिला सीमा पर स्थापित चेक पोस्ट की संख्या 14 वर्ष 2024 में अब तक कुल गिरफ्तार अभियुक्त की संख्या 1265, आसान चुनाव के दृष्टिगत वर्ष 2024 में बरामद किए गए अवैध मादक पदार्थ गंजा की मात्रा 496.8 किलोग्राम है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस गतिविधि तेज है।