Uncategorizedबिहार

देश रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्माण दिवस के अवसर पर जनता दल यू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ द्वारा मनाया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी / देश रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्माण दिवस के अवसर पर जनता दल यू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामनरेश चौपाल के नेतृत्व में संविधान बचाओ, देश बचाओ “यात्रा” जदयू जिला कार्यालय कर्पूरी सभागार राटी, मधुबनी से प्रारंभ होकर रेलवे स्टेशन होते हुए समाहरणालय स्थित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामनरेश चौपाल जी ने बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कामत ने कहा कि आज हम सभी को शपथ लेना होगा कि बाबा साहेब द्वारा जो अधिकार दलित, महादलित, पिछड़ा, एवं अति पिछड़ा को दिया गया है उस अधिकार को वर्तमान में देश के भाजपा सरकार कमजोर करना चाहती है। इसलिए हम लोग संविधान के रक्षा के लिए एक जुट होकर शपथ ले।
IMG 20231206 WA0004 देश रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्माण दिवस के अवसर पर जनता दल यू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ द्वारा मनायाकार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष रामनरेश चौपाल ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने कहा था कि संगठित रहो, शिक्षित बनो एवं संघर्ष करो। आज पुनः फिर समय आ गया है कि बाबा साहेब द्वारा कहे गए विचारों के अनुसार हम सभी को संगठित होकर अपने अधिकारो का रक्षा करना है। आज देश में जो स्थिति है उसमें हमारे अधिकारों में कटौती किया जा रहा है। इसकी रक्षा के लिए हम लोग युद्ध स्तर पर संगठित होकर अपने अधिकारों का रक्षा करेंगे साथ ही संविधान एवं देश को बर्बाद होने से बचाएंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष जय वंश कुमार राम ने कहा कि साथियों हम सभी को एक-एक गांव, टोले, मोहल्ले जा जाकर बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचना है एवं अपने संविधान की रक्षा के लिए हर वक्त तत्पर रहना है।
IMG 20231206 WA0011 देश रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्माण दिवस के अवसर पर जनता दल यू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ द्वारा मनायाकार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रवक्ता प्रभात रंजन ने कहा आज उस महान आत्मा का पुण्यतिथि है जिनके द्वारा रचित संविधान के द्वारा प्रदत्त अधिकार के कारण ही आज समाज के शोषित, पिड़ित, वंचित, दबे कुचले सभी के अधिकारों का रक्षा हो पा रहा है। इस पुनीत अवसर पर उनके श्री चरणों में मैं कोटि-कोटि नमन करता हूं एवं उनके द्वारा बताए गए आदर्शों पर चलने का संकल्प लेता हूं। कार्यक्रम में दलित प्रकोष्ठ के नेता विजय राम, राज किशोर साफि,दिलीप सदा, भोगी दास, जगन्नाथ दास, लक्ष्मण राम, विक्रमशिला देवी, सोनी कुमारी, सीमा मंडल, केदारनाथ भंडारी, डॉ शिवकुमार यादव, सत्यनारायण यादव,फूलदेव यादव, भरत चौधरी, संजीव कुमार झा मुन्ना, तजमुल हुसैन, दिगंबर मिश्रा, शमीम अहमद,राजा चौधरी,पप्पू पटेल, प्रभु जी झा, अहमद हुसैन, रजा अली, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, महानारायण राय, राजा चौधरी, चूल्हाई कामत, उमाशंकर कामत, कृष्णदेव ठाकुर, मंटू पासवान, महफूज आलम, विपिन गांधी, रविंद्र चौधरी, आलोक कुमार, अंशी कुमार प्रसाद के साथ-साथ सैकड़ो साथी उपस्थित थे।