कृषिबिहार

खुटौना किसान भवन में आत्मा के द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड मुख्यालय के ई किसान भवन में कृषि विभाग के तत्वाधान में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड तकनीकी प्रबंधक विजय शंकर ने की कार्यक्रम की उद्घाटन एटीएम विक्रम सिंह मालवीय ,मुखिया संघ के अध्यक्ष कपिलेश्वर यादव पंचायत समिति सदस्य हरे राम साह आत्मा अध्यक्ष हरि नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

किसानों को संबोधित करते हुए  विजय शंकर ने कहा कि किसान की आमदनी बढ़ाने के लिए कृषि विभाग की विभिन्न व महत्वपूर्ण लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावे गोष्ठी में केसीसी लोन ,डीजल अनुदान, फसल सहायता योजना सहित अन्य कई योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की गई ,फसल में आने वाले मुख्य बीमारी और बचाव पर चर्चा कर समस्याओं के निदान की जानकारी देते हुए किसानों को कम लागत में उन्नत खेती के गुण सिखाए ।

IMG 20230920 WA0008 खुटौना किसान भवन में आत्मा के द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजनउन्होंने कहा कि बारिश में बेरूखी के कारण आज धान की खेती प्रभावित होने लगी है। इसलिए किसान अब मोटे अनाज की खेती करें मरवा मक्का सब्जी व आलू की खेती कर अधिक उपज प्राप्त कर सकते हैं ।मोटी अनाज पौष्टिक व स्वार्थ वर्धन है ।इसमें मानव वह पशुओं के भजन भी मिलते हैं सरकार के द्वारा किसानों के कारण कल्याण के लिए कई योजनाएं लागू की गई है योजनाओं को किसने तक पहुंचानेकी बात सामने में आ रही है। किस सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर बेहतर उत्पादन करने में सक्षम हो सके इसमें किसानों की आय दुगनी के लिए मोटे अनाज की बुवाई आदि विषयों पर किसानों को विस्तार से जानकारी दी गई ।

इस दौरान कृषि पदाधिकारी ने किसानों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उनकी समस्याओं को दूर किया गया ।गोष्ठी में भी विभाग के कृषि  उमेश प्रसाद सिंह, नीरज कुमार, गुरु दयाल पासवान, प्रगति , पवन यादव, धर्मनाथ पासवान ,पंचदेव शाह ,बली ,मोहब्बत, इंदिरा देवी, ममता देवी सहित अन्य कई किसान उपस्थित थे।