बिहार

बिहार में मैट्रिक इंटर परीक्षा की तिथि घोषित

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 2024 में होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है।

परीक्षा से संबंधित वार्षिक कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है। कैलेंडर के अनुसार इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से और मैट्रिक परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी।

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी जानकारी दी।

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का आयोजन 01 फरवरी 2024 से 12 फरवरी के बीच दो पालियों में होगा। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक की जाएगी।

जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से 5:15 बजे तक होगी। इंटरमीडिएट का प्रैक्टिकल एग्जाम 10 जनवरी से 20 जनवरी के बीच होगा।

जबकि मैट्रिक की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी, जो 23 फरवरी तक चलेगी।