बिहार

देवमुनि सिंह यादव के निधन से समाजिक एवं राजनीतिक जगत में अपूरणीय क्षति

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /बिहटा नगरपरिषद बिहटा सूर्य मंदिर समस्थुस्थान के सभागार में पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य सह राजद के वरिष्ठ नेता देवमुनि सिंह यादव के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी ।जिसकी अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि शैलेश कुमार ने तथा संचालन राजकुमार सिंह ने की उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा-सुमन अर्पित की राजद ‌के वरिष्ठ नेता संतोष यादव ने श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए बिहटा में स्मारक बनाने तथा उनके पत्नी मोती देवी को समान जनक पद आयोग में सदस्य बनाने की मांग की क्योंकि स्व यादव पिछड़ा वर्ग के का कार्यकाल शेष बचा हुआ ।

उसी पद पर भेजने की मांग की मुख्य वक्ता जदयू नेता सह पूर्व विधायक प्रो सूर्यदेव त्यागी ने उनके तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्व यादव समाजिक , राजनीतिक क्षेत्र के प्रणेता ही नहीं कार्यकर्ताओ के रीढ़ थे। उनकी राजनीति के प्रति प्रवल रुचि, समाजसेवा एवं देश भक्ति ने उन्हें विधार्थी जीवन से ही जेपी आन्दोलन की ओर मोड़ दिया और उनका पूरा जीवन संधर्षो से भरा रहा वे सभी वर्गों में अपनी पहचान बनाई ।जिसका चिर काल तक याद रखेंगे राजद के वरिष्ठ नेता अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी ईमानदारी, कर्मठता एवं जुझारूपन के देखते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य बनाकर समस्त कार्यकर्ताओ का सम्मान दिया ।

ऐसे महान कर्मयोगी समाजवादी नेता देवमुनि सिंह यादव के बताए मार्ग पर चलकर ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी अध्यक्षीय सम्बोधन में शैलेश कुमार ने कहा कि ऐसे महान कर्मयोगी,समाजवादी, एवं कार्यकर्ताओ के प्रणेता स्व देवमुनि सिंह यादव के असामयिक निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक गलियारों में अपूरणीय क्षति हुई । जिसका भरपाई नहीं की जा सकती इनके प्रगतिशील विचारों को जन जन तक पहुंचाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी उपस्थित लोगों में उपप्रमुख वरुण कुमार , रामाशीष यादव , पप्पू यादव , मुखिया संध अध्यक्ष अवधेश कुमार , सहदेव राय , पूर्व मुखिया साजन सिंह , प्रखंड राजद अध्यक्ष राजू यादव , नगरपरिषद राजद अध्यक्ष मुन्ना यादव ,जिप प्रतिनिधि दशरथ यादव, राजद संतोष यादव , जिला राजद प्रवक्ता ई संजय यादव युवा नेता बबलू यादव ‌, विधान पार्षद प्रतिनिधि अजय कुमार,मुखिया ओमप्रकाश राय , मुखिया राकेश कुमार , वीरेन्द्र सिंह , समाजसेवी प्रदीप कुमार , प्रो यमुना प्रसाद , समाजसेवी शंकर प्रसाद कलकतिया, योगेन्द्र यादव , विधानचंद्र राय , संकेश कुमार , रामप्रयाग सिंह , देवानंद , पैक्स अध्यक्ष अशोक कुमार ‌,रणधीर सिंह , सतेन्द्र राय , चंद्रकांत , कृष्ण राय , वार्ड संध अध्यक्ष अशोक कुमार ,टुना कुमार इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।