बिहार

खोजा पंचायत में बिना आमसभा व वार्ड सदस्यों के बिना दस्खत के फर्जीवाड़ा मुखिया और पंचायत सचिव पर गंभीर आरोप

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी जिले के लदनिया प्रखंड के खोजा पंचायत के वार्ड सदस्यों ने मुखिया और पंचायत सचिव के विरोध में  प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीएम और मुख्यमंत्री को आवेदन दिया और जांच की मांग की।

IMG 20230114 151101 खोजा पंचायत में बिना आमसभा व वार्ड सदस्यों के बिना दस्खत के फर्जीवाड़ा मुखिया और पंचायत सचिव पर गंभीर आरोपबतादें कि आवेदन के अनुसार विभिन्न मध्य की सरकारी योजनाओं के लिए होने वाली आम सभा की जानकारी वार्ड सदस्य को नहीं दी जाती है। योजनाओं के चयन तथा कार्य करने में मनमानी की जाती है ।

आमसभा में वार्ड सदस्यों के बिना दस्खत के फर्जीवाड़ा किया जाता है । आमसभा में किसी को नहीं बुलाया जाता है ।ना फोन किया जाता है। सिर्फ  खानापूर्ति कर  स्थानीय पदाधिकारी के मिलीभगत से फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।

जिसको लेकर वार्ड सदस्यों में गुस्सा व्याप्त है

उन्होंने आवेदन देकर जांच की मांग की है आवेदन में कहा गया है कि जहां भी  योजना से मिट्टी भराई किया गया है। उसमें सिर्फ खानापूर्ति कर कर पैसा की उगाही की गई है।

प्रभारी जिला पदाधिकारी ने कहा कि टीम गठित कर जाँच किया जाएगा ।

वार्ड सदस्यों में ललिता भारती ,विनोद कुमार यादव, बबीता देवी ,मनोज पासवान, चंद्रिका देवी, संजीत कुमार झा, रामगुलाम यादव, मनोज कुमार , दुर्गा चौधरी, बबीता देवी, रामबालक सदाय ,सुमन ,खातून ,रासु देवी अन्य कई सदस्यों ने लगाए मुखिया और पंचायत सचिव पर गंभीर आरोप।