बिहार

क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में बेलाही की टीम ने छौड़ही की टीम को छह विकेट से हराया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी /लदनियां प्रखंड के सजमनियां गांव स्थित खेल के मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बेलाही क्रिकेट क्लब व छौड़ही क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। 20 ऑवर के मैच की शुरुआत टॉस जीतकर छौड़ही की टीम ने की। छौड़ही ने बेलाही की टीम के लिए 188 रन का लक्ष्य रखा, जिसे बेलाही की टीम ने 16 ऑवर खेलते हुए पूरा किया और छह विकेट से मैच जीतकर टूर्नामेंट के खिताब को अपने नाम कर लिया।
खिताब वितरण समारोह को छौड़ही टीम व बेलाही टीम के कप्तान क्रमशः सुधीर यादव व मुकेश कुमार यादव ने समारोह में उपस्थित खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मैच को सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना से खेला और स्वस्थ खेल मानसिकता का परिचय दिया। बेलाही के उपकप्तान पप्पू यादव व कोच रूपेश कुमार यादव ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक लाभ मिलता है। शरीर मजबूत होता है और मस्तिष्क स्वस्थ होता है।
मौके पर सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे। दर्शकों ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।