बिहारशिक्षा

65 महिला पर्यवेक्षिकाओ (आईसीडीएस) को दिया नियोजन पत्र

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/ जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिले के सभी प्रखंडों में नवनियोजित कुल 65 महिला  पर्यवेक्षिकाओ(आईसीडीएस) को जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा निर्मित मेघा सूची में वरीयता के आधार पर नियोजन पत्र प्रदान किया गया।

IMG 20230425 WA0036 65 महिला पर्यवेक्षिकाओ (आईसीडीएस) को दिया नियोजन पत्रउक्त सभी महिला पर्यवेक्षकों को 05 मई 2023 तक उनके संबंधित परियोजना कार्यालय में योगदान देने के निर्देश दिए गए हैं।

उक्त अवसर पर उपस्थित सभी नवनियुक्त महिला पर्यवेक्षिकाओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आपका दायित्व अनुश्रवण का है। जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों का समय से और नियमानुकूल संचालन आपके कर्तव्य में सबसे ऊपर है। सभी आंगनवाड़ी सेविका व सहायिका अपने अपने कार्यस्थल पर समय से उपस्थित हों और सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएं सभी लाभुकों को मुहैया कराई जा रही हों, इसे सुनिश्चित करें।

उन्होंने उपस्थित लोगों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनवाड़ी केंद्रों द्वारा कई महत्त्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं। कर्मियों की कमी को पूरा किया जा रहा है। ऐसे में सबसे अच्छे आचरण युक्त कर्तव्य निर्वहन की अपेक्षा है।

उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त विशाल राज, डीपीओ आईसीडीएस, कविता कुमारी सहित सभी नवनियोजित महिला पर्यवेक्षक उपस्थित थीं।